Hot News अभी - अभी
Wednesday, 8 September 2010
गूंजे रामापीर के जयकारे
रानीवाड़ा! लोक देवता बाबा रामदेव को धोक लगाकर घर परिवार के कल्याण की कामना करने के लिए जिले से जातरुओं की पैदल यात्राएं शुरू हो गई हंै। जगह-जगह से जातरुओं के जत्थे रामदेवरा के लिए रवाना होने लगे हैं। जातरूओं में बाबा रामदेव के प्रति आस्था और विश्वास उनके उत्साह के साथ देखते बनता है। रास्ते में कई जगहों पर बाबा रामदेव के जयकारों की गूंज सुनाई देती है। किसी के हाथ में सफेद रेशमी वस्त्र से बनी ध्वजा तो किसी के हाथ में गोटे व रंगीन सतरंगी वस्त्रों से बनी ध्वजा दिखाई देती है। कस्बे से भी मंगलवार को एक दल रामदेवरा के लिए रवाना हुआ। जिसमें काफी तादात में पैदल जातरूओं ने भाग लिया। जलाराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष सज्जनसिंह राव ने बताया कि रानीवाड़ा मार्ग से रोजाना दो सौ से ज्यादा जातरू जलारामधाम के रामरसोडे पर विश्राम कर धर्मलाभ ले रहे हैं।
लेबल:
Dharm
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment