Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Tuesday, 8 December 2009

बिजली-चारे की समस्या के समाधान की मांग

रानीवाड़ा
पंचायत समिति की साधारण बैठक में सोमवार को जनप्रतिनिधियों ने बिजली और चारे के मुद्दे उठाकर समस्याओं के समाधान की मांग की। इसपर बैठक में मौजूद विधायक रतन देवासी ने अधिकारियों को सभी समस्याओं का समाधान करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शीघ्र ही विकास की विभिन्न योजनाएं भी शुरू कर लोगों को राहत पहुंचाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेंशन संबंधित समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए समिति कार्यालय में अलग से कक्ष की व्यवस्था की गई है। जिसका संचालन ग्रामसेवक संघ की ओर से किया जाएगा।

महानरेगा योजना के वार्षिक प्लान २०१०-११ के अनुमोदन के लिए बुलाई गई इस बैठक में ब्लॉक लेवल के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मौजूद चिकित्सा विभाग के डॉ. रघुनाथ विश्नोई ने स्वाइन फ्लू की जानकारी देकर बचाव के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू के लिए सीएचसी में रोग से बचाव से संबंधित बारह सौ गोलियां उपलब्ध करवा दी गई है। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता मेघराज डाभी ने नरेगा कार्यों की सदन को जानकारी दी। करवाड़ा सरपंच आसूराम विश्नोई ने करवाड़ा बांध की ऊंचाई बढ़ाने, रोपसी के जनप्रतिनिधि खेदाराम ने रोपसी बांध के पत्थरों की चोरी करने, जिला परिषद सदस्य रवाराम देवासी ने सिंचाई संबंधित समस्याओं का तत्परता से निस्तारण करने की बात रखी। बीआरसीएफ तेजाराम विश्नोई ने सरकारी स्कूलों में शौचालय के लिए २०३ यूनिट की स्वीकृति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करड़ा, मैत्रीवाड़ा व भाटीप की बालिका विद्यालयों में त्रै-मासिक सिलाई प्रशिक्षण शिविर शुरू किए गए हंै। इस दौरान करवाड़ा सरपंच ने शिकायत कर कहा कि पांच विधवा बालिकाओं की शादी के लिए प्रोत्साहन राशि के लिए 3 साल पूर्व आवेदन किए गए थे, लेकिन अभी यह राशि स्वीकृत नही हुई है। उप प्रधान प्रेमाराम चौधरी ने डिस्कॉम के एफआरसी ठेकेदार पर किसानों से पैसा ऐंठने का आरोप लगाया। जिला परिषद सदस्य रवाराम ने वाड़ोल गांव में घरेलू विद्युत कनेक्शन का कार्य एक वर्ष से लंबित होने की शिकायत की। जिस पर विधायक ने रानीवाड़ा कस्बे में क्षतिग्रस्त विद्युत खंभों को तुरंत बदलवाने के निर्देश दिए। प्रवर्तन अधिकारी पुष्पराज पालीवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने एपीएल परिवारों के लिए ११.६० रुपए प्रतिकिलो के भाव से गेहूं उपलब्ध करवा दिए हैं। जसमूल डेयरी के अधिकारी ने विधायक से पशुआहार पर अनुदान शुरू करवाने की बात कही। नायब तहसीलदार ने चारा डिपो के बारे में जानकारी दी। उपखंड अधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि चारा डिपो के लिए कोई भी स्वयंसेवी संस्था इच्छुक हो तो उसको प्राथमिकता से कार्य आंवटित किया जाएगा। बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से रखा एवं उनके समाधान की मांग की। जिला उप प्रमुख हड़मतसिंह भोमिया, पूनमाराम मेघवाल, आसुराम मोखातरा, पीराराम देवासी, आसुराम देवासी, लखमाराम चौधरी, सोमाराम चौधरी, केराराम दहीपुर, कृपालसिंह देवड़ा, अमरसिंह देवल, किशनाराम चौधरी, घुनाराम भील सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक्स-रे मशीन शुरू करवाने के निर्देश

बैठक के दौरान विधायक ने चिकित्सा अधिकारी को रानीवाड़ा कस्बे की सीएचसी में एक्स-रे मशीन शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई सड़कों के कार्य, सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की नियुक्ति, मिडल स्कूलों में प्रधानाध्यापकों की शत्-प्रतिशत नियुक्ति, जालेरा, मेड़ा, दुधवट, गोलवाड़ा व करड़ा की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान करवाने समेत कस्बे के खेल मैदान को विकसित करने के लिए २७ लाख रुपए की स्वीकृति जारी करवाई गई है।

No comments: