Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Tuesday, 16 February 2010

सालों से बसी कॉलोनी में सुविधाओं का अभाव

रानीवाड़ा
कस्बे में सांचौर बाईपास की नई बस्ती में बुनियादी सुविधाओं का टोटा होने से कॉलोनीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस्ती में न तो प्राथमिक स्तर का कोई विद्यालय है और ना ही सड़क व विद्युत सुविधा उपलब्ध है।
नई कॉलोनी में आवश्यक सुविधाएं नहीं होने के कारण कॉलोनीवासी काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। कॉलोनी को बसे कई साल बीत जाने के बाद भी यहां पक्की सड़क नहीं बनाई गई है। इन रास्तों पर भी जगह-जगह बबूल की घनी झाडिय़ां होने की वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार कॉलोनी में नाली व्यवस्था भी नहीं है। गौरतलब है कि यहां मध्यम वर्ग के करीब सौ परिवार निवास करते हैं। कॉलोनी के निवासी लीलाराम माली ने बताया कि बुनियादी सुविधाओं के लिए कॉलोनी वासी लंबे समय से तरस रहे हैं।

No comments: