Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Monday, 15 February 2010

उप जिला प्रमुख का किया सम्मान

रानीवाड़ा
राजस्थान भील महासभा द्वारा नव निर्वाचित उपजिला प्रमुख मूलाराम मीणा का सम्मान किया गया। प्रदेश महासचिव भाखराराम राणा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष नरसिंग पढिय़ार द्वारा उपजिला प्रमुख का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया तथा महासभा के दल में बीईईओ तोलाराम राणा, प्र.अ. हुकमाराम राणा, जयकिशन राणा, पूर्व सरपंच कोड़का दीपाराम भील, छगनाराम भील, अध्यापक हंजाराम, राजाराम आदि समाज बंधुओं ने भी माला पहनाकर स्वागत किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने समाज के विकास, शिक्षा को बढा़वा देने, कुरीतियों को मिटाकर समाज में एकता पर बल देने की बात कही। नवनिर्वाचित उपजिला प्रमुख मूलाराम राणा ने समाज बंधुओं को सहयोग करने का आश्वासन देकर समाज हित में सरकारी योजनाओं के सफल संचालन एवं अमल में लाने की बात कही। राजस्थान भील महासभा की ओर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष समरजीतसिंह, जालोर विधायक रामलाल मेघवाल, रानीवाड़ा विधायक रतनदेवासी व कांग्रेस नेता को भील समाज को प्रतिनिधित्व देने पर आभार प्रकट किया गया। भील समाज के इस सम्मान समारोह में समाज के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

No comments: