रानीवाड़ा
राजस्थान राज्य भारत स्काउट संघ मालवाड़ा का तीन दिवसीय स्काउट जांच शिविर सोमवार को सम्पन्न हुआ।
शिविर के समापन अवसर पर राउप्रावि आखराड़ के प्रधानाध्यापक बाबूराम मेघवाल ने स्काउट्स को ग्रीष्म ऋतु में अपने विद्यालय व घर पर पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे बांधकर लगाने की बात कही। शिविर संचालक हंजारीमल माली ने बताया कि तीन दिवसीय जांच शिविर में पायनरिंग, गांठे, अनुमान लगाना, प्राथमिक सहायता, क्राफ्ट कला सहित विभिन्न दक्षता का परीक्षण डॉ. वागाराम सुथार, चौथाराम, जेताराम, मुकेशकुमार व तगाराम द्वारा किया गया। इस अवसर पर मसरूराम देवासी, प्रतापाराम सुथार, चतराराम प्रजापत, जोईताराम चौधरी, बाबूलाल प्रजापत सहित कई ग्रामीण व विद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। शिविर में कुल ७८ स्काउट्स ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment