रानीवाड़ा& रामसीन के पास जीप दुर्घटना में निकटवर्ती मेड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच धन्नाराम चौधरी की मौत होने पर गांव में शोक छा गया। उपखंड मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर दूर मेड़ा गांव के घरों में आज इस घटना को लेकर लोगों ने चूल्हे नही जलाए। दोपहर तक लोग मृतक के शव का इंतजार करते रहे उसके बाद अंतिम संस्कार में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए। |
---|
No comments:
Post a Comment