Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Sunday, 18 April 2010

स्थायी समितियों का हुआ गठन

रानीवाड़ा
पंचायत समिति में विभिन्न समितियों के निर्वाचन की प्रक्रिया शनिवार को प्रधान राधादेवी देवासी की मौजूदगी में हुई। विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रशासन स्थायी समिति में राधादेवी देवासी, दिवाली काबावत, उगमदेवी मेघवाल, शुभकवंर देवड़ा व वचनाराम देवासी व वित्त एवं काराधान समिति में राधादेवी देवासी, दिवाली काबावत, शुभकवंर देवड़ा, वागाराम देवासी व वचनाराम देवासी एवं शिक्षा स्थायी समिति में पूरणसिंह देवड़ा, गवरीदेवी भील, वागाराम देवासी, छगनाराम मेघवाल व उगमदेवी मेघवाल को नियुक्त किया गया। इसी तरह ग्रामीण विकास स्थायी समिति में रूपदान चारण, सायतिदेवी विश्नोई, दिवालीदेवी मेघवाल, वादलीदेवी मेघवाल व चुन्नीदेवी पुरोहित एवं विकास एवं उत्पादन समिति में रावताराम मेघवाल, वजीदेवी, चुन्नीदेवी पुरोहित व कालाराम भील व वेलाराम, इसी तरह सामाजिक सेवाएं एवं सामाजिक न्याय समिति वगतुदेवी, दिवाली मेघवाल, छगनाराम, पुरणसिंह देवड़ा व वजीदेवी को निर्विरोध सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया। बाद में इन समितियों के अध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया भी निर्विरोध रूप से सम्पन्न हुई। जिसके तहत प्रशासन स्थाई समिति एवं वित्त एवं काराधान समिति में अध्यक्ष प्रधान राधादेवी देवासी, शिक्षा स्थायी समिति में पूरणसिंह देवड़ा अध्यक्ष, ग्रामीण विकास स्थायी समिति में रूपदान चारण अध्यक्ष, विकास एवं उत्पादन में स्थायी समिति में रावताराम उपप्रधान अध्यक्ष एवं सामाजिक सेवाएं एवं सामान्य न्याय समिति में वगतुदेवी को अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि नवनिर्वाचित बोर्ड की साधारण सभा की बैठक 21 अप्रेल को दोपहर 12 बजे पंचायत समिति की सभा भवन में विधायक रतन देवासी की मौजूदगी एवं प्रधान राधादेवी की अध्यक्षता में होगी।

No comments: