रानीवाड़ा।
अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत चल रहे सीटीएस प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहने वाले सुपरवाईजर एवं सर्वेयर के विरूद्ध बीईईओं तोलाराम राणा ने कडी कार्रवाई शुरू कर दी है। नॉडल अधिकारी किशनलाल कोली ने बताया कि ३ से 7 जुलाई तक चलने वाले सीटीएस प्रशिक्षण शिविर में ५ व 6 जुलाई को नो कर्मचारियों ने अनुपस्थिति दर्ज करवाई। उक्त कर्मचारी ठाकराराम करडा, अनीता चाटवाड़ा, मुकेश सिलासन, सुधीर चारा, हरचंद दुधवट, जयकिशन सेवाडिया, नरसाराम डोडवाडिया, बाबुलाल धामसीन, मोहब्बतसिंह धामसीन, हीरसिंह खाखरीया, शांतिलाल वगतापुरा, चेलाराम रामपुरा, अशोक जोडवास, अमीराम जोशी धामसीन, सुरेशाकुमार रानीवाड़ा खुर्द के विरूद्ध राजस्थान सीसीए नियम १९५८ की धारा 17 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment