Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Sunday, 4 July 2010

पेयजल को लेकर अनैक कार्य स्वीकृत

4July! रानीवाड़ा।
क्षैत्र में पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर एसएफसी योजना के तहत विधायक की अनुशंषा पर कई कार्य स्वीकृत हुए है। विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि वणधर ग्राम पंचायत में १७२५०० रूपए की लागत से हिमता भील की ढाणी के पास जीएलआर व पाईप लाईन, गांग गांव में १६५००० रूपए की लागत से धुखाराम समरथाजी की ढाणी पर हैडपंप मय सिंगलफैस मोटर कार्य, डूंगरी में ९७००० की लागत से रामदेव मंदिर के पास हैडपंप कार्य व ८५५०० रूपए की लागत से मामाजी की भील भाखरी स्कूल को पाईप लाईन से जोडने का कार्य, ११७००० रूपए की लागत से जोडवास गांव में रेबारियों का वास में हैडपंप निर्माण कार्य, जाखडी में १०७००० रूपए की लागत से बाधनाड़ा कोलियों की ढाणी पर हैडपंप निर्माण एवं १२३००० की लागत से रेबारियों का गोलियों में जीएलआर निर्माण व पाईप लाईन, रानीवाड़ा कलां में 101000 की लागत से पोमाभील की ढाणी तक पाईप, 10000 की लागत से बडगांव पडवा तक पाईप लाईन, 30000 की लागत से सुजाणादेवासी की ढाणी में पाईप लाईन कार्य, 123000 की लागत से लसाराम सरूपाजी देवासी की ढाणी के पास जीएलआर व पाईप लाईन व 117000 की लागत से गोगाजी मंदिर के पास हैडपंप, चाटवाड़ा में 111000 की लागत से खाटोणा की ढाणी में पाईप लाईन व 121000 की लागत से सुथारों की ढाणी में पाईप लाईन, कोडका में 80000 की लागत से पीएचईडी बुस्टर के पास जीएलआर, 106000 की लागत से बाबरा ओखा की ढाणी में पाईप फिटिंग, रतनपुर में 117000 की लागत से माताजी मंदिर के पास हैडपंप व 117000 की लागत से रातडों की ढाणी मैत्रीवाड़ा में हैडपंप, आखराड़ में ९७००० की लागत से रेबारियों की ढाणी में हैडपंप व भील बस्ति दौलपुरा में हैडपंप, दांतवाड़ा में 1४३००० की लागत से उदा महाराज भील की समाधी तक पाईप लाईन, सिलासन में 1५१००० की लागत से पाड़ावी में हैडपंप व सिंगल फैस मोटर, करवाड़ा में १०७००० की लागत से वरिंगाराम की ढाणी में जीएलआर व पाईप लाईन एवं रानीवाड़ा खुर्द में जलाराम धाम के पास हैडपंप निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है। ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया है।

No comments: