रानीवाड़ा
क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर पतालेश्वर शिव मंदिर सेवाड़ा में सम्पन्न हुआ। इस चार दिवसीय शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों को जीवन जीने की प्रणाली को व्यवहार में उतारने को लेकर प्रशिक्षित किया गया। साथ ही युवाओं में देश प्रेम की भावना का संचार करते हुए आदर्श नागरिकता के बारे में बताया गया।
शिविर प्रमुख महेंद्रसिंह गुजरावास ने क्षत्रिय के दायित्वों, संस्कार व मानव मात्र के प्रति संभाव के बारे में स्वयंसेवकों को बताया। शिविर में रानीवाड़ा, भीनमाल, सांचौर सहित आसपास के गांवों से ८० स्वयंसेवकों ने
भाग लिया। मंडल प्रमुख फूलसिंह जाखड़ी ने बताया कि शिविर व्यवस्था तथा खान-पान सेवाड़ा गांव के लोगों द्वारा गई। शिविर के समापन पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
1 comment:
Rajstan (ya Rajputana) me kshatriya sammelan me kewal 80 swayam sewak sanghi hee sammilit huye, isse badi vidambana aur kya ho sakti hai? Rana Sanga aur Maharana Pratap kee dharti ko ye kya ho gaya?
Post a Comment