Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Friday, 17 September 2010

एसडीएम ने सीएचसी का किया निरीक्षण

रानीवाड़ा ! उपखंड अधिकारी व ब्लॉक सीएमओ ने बुधवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में खुले रखे कचरादान को ढककर रखने और बेड साफ रखने के सीएचसी इंचार्ज डा. वासुदेव लोढ़ा को निर्देश दिए। जनाना वार्ड का निरीक्षण करने पर शौचालय में गंदगी व सफाई व्यवस्था नहीं होने पर ब्लॉक सीएमओ डा. आत्माराम चौहान ने नाराजगी जताई। इस प्रकार करीब दो साल से बंद पड़े जेनरेटर पर भी उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित कंपनी से सही करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल में कई जगहों पर छत टपकने पर उन्होंने चिंता जताई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मरीजों से भी व्यवस्थाओं को लेकर सवाल जवाब किए। इस अवसर पर एनआरएचएम के प्रबंध मैनेजर प्रदीपकुमार सहित संस्था के कई जने उपस्थित थे।

No comments: