Hot News अभी - अभी
Tuesday, 19 October 2010
सांसद को गुहार
रानीवाड़ा ! क्षेत्र में मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लोगों ने सांसद देवजी पटेल को पत्र लिखकर अपने कोटे से जरूरत वाले मानव रहित क्रॉसिंग पर चौकीदार लगवाने की मांग की है। कस्बे के समीपवर्ती सेवाडिया व रानीवाड़ा खुर्द मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर यातायात के दबाव के चलते यहां पर चौकीदार लगाने की आवश्यकता है। जानकारी के मुताबिक रेलवे ने अगले पांच साल में सभी मानव रहित क्रॉसिंग को बंद कर उन पर चौकीदार, आरयूबी, सब-वे और राज्य सरकार की मदद से आरओबी बनाने की योजना पर काम शुरू किया है। इस बीच, रेलवे ने सांसदों को अपनी योजना से जोड़ते हुए कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विकास योजना से पैसा खर्च कर चौकीदार लगवा सकते हंै। पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह देवल ने बताया कि आए दिन मंडल के ऐसे क्रॉसिंग पर वाहनों की ट्रेनों से टक्कर होती रहती है और कई लोगों को जान गंवानी पड़ती है। इसलिए क्रॉसिंग पर चौकीदार लगाना जरूरी हो गया है।
लेबल:
BJP,
devji patel,
dewal
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment