Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Wednesday, 20 October 2010

भूखंड को लेकर हुए संघर्ष में तीन घायल

रानीवाड़ा
भीनमाल रेलवे क्रासिंग के पास एक भूखंड में कब्जे को लेकर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में तीन जनें गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज करवाए गए हैं। पुलिस के अनुसार भीनमाल रेलवे क्रासिंग के पास एक भूखंड पर सुरेशकुमार पुत्र बाबूलाल कबाड़ी की दुकान चलाता था। सोमवार शाम 4 बजे दौलपुरा निवासी भगवानाराम पुत्र टीकमाराम पुरोहित सहित करीब ४० जनों ने हथियारों के साथ भूखंड में प्रवेश कर सुरेशकुमार, बाबूलाल, गुलाबाराम, गोविंद सहित दो महिलाओं पर हमला कर दिया। इस घटना में सुरेश व उसकी माता के हाथ व छोटे भाई गोविंद के पैर पर तथा गुलाबाराम की आंखों गंभीर चोटें आईं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। थानाधिकारी दिनेश कुमार ने मौके से दोनों पक्षों के लोगों से समझाइश की। शेष & पेज १५

बाद में सीएचसी में घायलावस्था में भर्ती सुरेशकुमार पुत्र बाबूलाल खटीक ने ताराराम पुरोहित सहित ३० जनों के विरूद्ध उसके प्लोट में प्रवेश कर हमला करने व जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसी तरह दूसरे पक्ष के भगवानाराम पुत्र त्रिकमाराम पुरोहित ने रिपोर्ट देकर बताया कि सुरेश, गोविंद, बाबू सहित अन्य लोगों ने उसके प्लोट में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर चोटें पहुंचाईं। इस बीच डीएसपी देवेंद्र शर्मा ने घटना स्थल का मुआयना किया।

No comments: