रानीवाड़ा।
मालवाड़ा के राजकीय पशु अस्पताल में आज स्वस्थ पशुधन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता का आयोजन मालवाड़ा क्षेत्र के अनुसूचित जाति वर्ग के पशु पालकों में पशुपालन के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर किया गया था। शिविर प्रभारी डॉ. मुकेश पटेल ने बताया कि पशुपालन विभाग के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में कुल १२० पशुओं ने भाग लिया। शिविर में भाग लेने वाली भैंस एवं गायों की उत्कृष्ण नसल व स्वस्थ पशुधन का चयन को लेकर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुर्रा भैंस नस्ल के तहत दुग्ध, हिफर, पाड़ा व पाड़ी प्रतियोगिता एवं गाय नस्ल में दुग्ध, हिफर, बछड़ा व बछड़़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बाद में प्रथम तीन स्थानों पर चयनित पशुपालकों को पंचायत समिति सदस्य दीवाली काबा के कर कमलों से प्रमाण-पत्र व नकद राशी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. मूलसिंह राठौड़, डॉ. महेश सींदे, डॉ. रामाभाई पटेल एवं एल.एस.वी., हीरालाल दर्जी, लखमाराम पुरोहित ने भी सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment