रानीवाड़ा।
निकटवर्ती पूरण गांव के लोगों ने जिला कलक्टर को पत्र प्रैषित कर राशन वितरण में अनियमितता बरतने की शिकायत की है। वार्डपंच भूपतसिंह ने बताया कि जनता ग्राम सेवा सहकारी समिति के द्वारा संचालित पूरण गांव में उचित मूल्य की दूकान पर दो माह में एक बार केरोसीन का वितरण किया जा रहा है। इस दूकान पर पूरण, डेरडी एवं कोटड़ा गांव के उपभोक्ताअेां को राशन का वितरण करवाया जा रहा है। वाडऱ्पंच ने बताया कि यह समस्या गांव में लंबे समय से चल रही है, कई बार ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों को भी बताया परंतु राजनैतिक प्रभाव के चलते कोई प्रकार की कार्रवाई नही हो रही है। इस समस्या को लेकर समिति के सेल्समैन रामसिंह ने बताया कि जनवरी माह का अभी तक केरोसीन आवंटित नही हो पाया है। अभी दिसंबर माह का वितरित हो रहा है। जबकि प्रर्वतन निरीक्षक पुष्पराज पालीवाल ने बताया कि जिले में सभी राशन डीलर्स को जनवरी माह का केरोसीन वितरित कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को इस समस्या के समाधान कर लोगों को राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। उन्होंने अनियमितता में लिप्त ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक के विरूद्ध जांच करवाकर कार्रवाई कराने का भी निवेदन किया है।
No comments:
Post a Comment