रानीवाड़ा
नीम हकीमों के विरूद्ध पुलिस ने प्रशासन की टीम के साथ अभियान चलाकर शनिवार को मालवाड़ा में नीम हकीम को गिरफ्तार कर काफी तादाद में प्रतिबंधित अंग्रेजी दवाइयां व इंजेक्शन बरामद किए हंै।
थानाधिकारी रामचंद्र मीणा ने बताया कि कस्बे में दो दिन पूर्व झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा उपचार के दौरान एक युवक की मौत के बाद विधायक रतन देवासी के निर्देशानुसार नीम हकीमों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को तहसीलदार खेताराम सारण, ब्लॉक सीएमओ डॉ. रघुनंदन विश्नोई व पुलिस की संयुक्त टीम ने मालवाड़ा कस्बे में नीम हकीम देवाशीष सीखदार पुत्र किशोर सीखदार निवासी चौवीस परगना पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर काफी तादाद में अंग्रेजी दवांइयां व इंजेक्शन बरामद किए हंै। बरामद दवाइयों में कई दवाइयां जीवन रक्षक व शेड्यूल एच व एक्स की है। गिरफ्तार नीम हकीम के कागजों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया इसके समस्त प्रमाण-पत्र फर्जी नजर आ रहे हैं।
नीम हकीमों के विरूद्ध पुलिस ने प्रशासन की टीम के साथ अभियान चलाकर शनिवार को मालवाड़ा में नीम हकीम को गिरफ्तार कर काफी तादाद में प्रतिबंधित अंग्रेजी दवाइयां व इंजेक्शन बरामद किए हंै।
थानाधिकारी रामचंद्र मीणा ने बताया कि कस्बे में दो दिन पूर्व झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा उपचार के दौरान एक युवक की मौत के बाद विधायक रतन देवासी के निर्देशानुसार नीम हकीमों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को तहसीलदार खेताराम सारण, ब्लॉक सीएमओ डॉ. रघुनंदन विश्नोई व पुलिस की संयुक्त टीम ने मालवाड़ा कस्बे में नीम हकीम देवाशीष सीखदार पुत्र किशोर सीखदार निवासी चौवीस परगना पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर काफी तादाद में अंग्रेजी दवांइयां व इंजेक्शन बरामद किए हंै। बरामद दवाइयों में कई दवाइयां जीवन रक्षक व शेड्यूल एच व एक्स की है। गिरफ्तार नीम हकीम के कागजों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया इसके समस्त प्रमाण-पत्र फर्जी नजर आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment