Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Wednesday, 17 August 2011

६२ लाख के कार्यों का हुआ शिलान्यास

रानीवाड़ा
कस्बे में ६२ लाख के दो कार्यों का विधायक रतन देवासी ने शिलान्यास कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में एसडीएम रामनारायण बडगुजर, प्रधान राधादेवी देवासी सहित कई लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर विकास अधिकारी जेठाराम वर्मा ने बताया कि विधायक देवासी के दिशा निर्देशन में रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के कार्य शुरू हो रहे हैं, जिससे रानीवाड़ा क्षेत्र का कायाकल्प होने जा रहा है। उसी क्रम में आज विधायक के प्रयासों से रानीवाड़ा पंचायत समिति परिसर में शहरों की भांति शॉपिंग कॉम्प्लेक्स कॉम्पलेक्ष का शिलान्यास हुआ है। जिस पर 22 लाख रूपए प्रथम चरण में खर्च किए जाएंगे। उन्होंनें बताया कि राज्य सभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी के कोष से ४० लाख रूपए की लागत का खेल मैदान में पैवेलियन व वीआईपी कक्ष के निर्माण को लेकर आज विधायक रतन देवासी ने शिलान्यास कर कार्य का शुभारंभ किया है। जिले में सरकारी कोष से पेवेलियन बनाने का यह प्रथम प्रयास माना जा रहा है। इस पेवेलियन से अब रानीवाड़ा मुख्यालय पर भी विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हो सकेगा। दोनों शिलान्यास समारोह के दौरान प्रधान राधादेवी देवासी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परसराम ढाका, स्थानीय सरपंच गोदाराम देवासी, हरजीराम देवासी, ग्रामसेवक भाणाराम बोहरा, कृष्ण पुरोहित, अंबालाल चितारा, गणेश देवासी, नवलसिंह देवड़ा, प्रधानाचार्य अशोक परमार सहित कई जने उपस्थित थे।

No comments: