Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday 24 September 2011

स्वास्थ्य सेवाओं पर समिति की रहेगी नजर


रानीवाड़ा।
जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित गतिविधियों में प्रर्याप्त मोनटरिंग के अभाव में हो रहे गपले व अनियमितताओं को देखते हुए इस राष्ट्रीय योजना की प्रभावि मोनिटरिंग को लेकर योजना मिशन के निदेशक ने जिला स्तरीय मोनिटरिंग समिति यानि डीएलवीएमसी का गठन करने के निर्देश दिए है। यह कमेटी कार्यों की समीक्षा एवं उनके क्रियान्वयन पर नजर रखेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार समिति का गठन कर सांसद को अध्यक्ष, विधायक रतन देवासी, रामलाल मेघवाल, भगराज चौधरी, पुराराम चौधरी व जीवाराम चौधरी को सदस्य, जिला प्रमुख जसवंत कवंर, जिला मजिस्ट्रेट केवलकुमार गुप्ता सभी पंचायत समितियों के प्रधान, समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भी सदस्य बनाया गया है। समिति सचिव के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी कार्य करेंगे। समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह में रखी गई है। इस समिति के द्वारा अंतर विभागीय समन्वय, सामुदायिक निगरानी प्रणाली, प्रबंधन सूचना तंत्र सहित अन्य कार्यों की समीक्षा व विजीलेंस की जाएगी। साथ ही यह समिति केंद्र एवं राज्य द्वारा कोष के जारी होने व उसके सदुपयोग एवं शैष खर्च न हो पाई राशि का पुनरीक्षण करना भी है। दवाईयों की उपलब्धता को सुनिश्चित करना भी इस समिति के अधिकार क्षेत्र में आएगा।

No comments: