Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday, 2 January 2010

एचआईवी की दी जानकारी


रानीवाड़ा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की कमी के चलते असुरक्षित यौन संबंध पर अंकुश लगाना आवश्यक है। जागरूकता की कमी के चलते यह बीमारी ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसार रही है। यह बात महिला मंडल बाड़मेर आगोर की आउटरिच वर्कर सुश्री उमा जांगीड़ ने कस्बे की कोट की ढाणी की गुंदिया नाड़ी में चल रहे नरेगा कार्यों पर कार्यरत श्रमिकों को कही। उन्होंने कहा कि एड््स की बीमारी लाइलाज है, इसका उपचार बचाव ही है। उन्होंने एड्स होने के कारणों व बचाव की विस्तृत में महिलाओं को जानकारी दी। संस्था के जिला समन्वयक भीमाराम माला ने कहा कि उनकी संस्था जिले की प्रत्येक गांव में हाई रिस्क क्षेत्र में लोगों को एचआईवी से बचाव को लेकर अभियान चला रही है।

उन्होंने महिलाओं को स्वंय सहायता समूह, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में, विकलांग प्रमाण-पत्र, बस व रेल पास, विधवा पेंशन व पालनहार योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में सौ से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया।

No comments: