Hot News अभी - अभी
Friday, 12 February 2010
सेवाड़ा में गुंजी शिव लहरी
रानीवाड़ा।
आ गई शिवरात्रि पधारो शंकरजी। हो पधारो शंकरजी, आरती उतारे। पार उतारें शंकरजी हो उतारें शंकरजी। कुछ इसी तरह के भजन कल रात्रि को सेवाड़ा के पातालेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के दौरान कई कलाकारों के द्वारा अल सुबह तक गुंजायमान रहे। गुजरात के प्रसिद्ध भजन कलाकार जयराम एंड पार्टी के द्वारा प्रस्तुत किए गए। हजारों की तादात में मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं की भीड़ ने पुरी रात भजनों का आनंद लिया। बाद में प्रियंका राजपुरोहित, हर्ष देवासी सहित कई कलाकारों ने भी अपनी कला का जौहर दिखाया। कलाकार जबराराम सेन ने हनुमान व बाबा रामदेव के वेश में नृत्य पेश कर सभी लोगों का मन मोह लिया। शिव रात्रि में मेले में मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री हरजीवनभाई ने नशावृति को त्यागने की अपील कर मंदिर जीर्णोद्धार में मुक्तहस्त से सहयोग देने की अपील की। उन्होंने भी २ लाख ७२ हजार रूपए नकद देकर दूसरों को भी ज्यादा से ज्यादा दान देने की बात कही। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष मेदाराम चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी शिवरात्रि के दौरान ७ से ८ लाख रूपए सहयोग राशि आने की उम्मीद है। कार्यक्रम में गुजरात से भी सैंकडों की तादात में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान शिव की स्तुति की धर्मलाभ लिया। कार्यक्रम का संचालन सरपंच हिम्मतसिंह सोलंकी के द्वारा किया गया।
शिवरात्रि पर्व मनाया
लेबल:
Dharm
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment