Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Friday, 12 February 2010

हर-हर महादेव की गूंज

रानीवाड़ा।
शिवरात्रि के त्यौहार पर आज सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। अभी तक शिवालय हर-हर महादेव की गूंज से गुंजायमान हो रहे है। श्रद्धालुओं ने सुबह सवेरे स्नान कर शिव मंदिरों में जाकर पूर्जा अर्चना की। इस मौके पर शिवजी का गाजर, बिल्व पत्र, बेर, दूध आदि से पूजन व जलाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ से अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रार्थना की। महा-शिवरात्री के मौके पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरोï मेï पूजा-अर्चना को लेकर काफी संख्या मेï श्रद्घालुओï की भीड़ लगी रही। इसमेï बड़ी संख्या मेï महिलाऐï भी शामिल थी। बाबा पर जलाभिषेक के लिए सुबह से तकरीबन देर शाम तक मंदिरोï मेï भक्तोï का तांता लगा रहा। क्षेत्र के आपेश्वर मंदिर सेवाडिया, पातालेश्वर मंदिर सेवाड़ा, आंद्रेश्वर मंदिर कोटड़ा, राणेश्वर मंदिर रानीवाड़ा खुर्द, भूतेश्वर मंदिर पूरण, सिलेश्वरमंदिर सिलासन सहित कई मंदिरोï मेï जलाभिषेक व पूजा-अर्चना को ले भक्तोï की भीड़ देखी गई। शिवरात्रि पर्व को लेकर आपेश्वर मंदिर सेवाडिया को भव्य तरीके से सजाया गया था। यहां पूजा-अर्चना के लिए देर शाम तक भीड़ लगी रही। मंदिर के महंत रतनभारती की अगुवाई मेï मंदिर परिसर से गाजे -बाजे के साथ एक बड़ी शोभा यात्रा व भजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। शाम मंदिर मेï प्रसाद का वितरण किया गया। विभिन्न शिवालयोï की रंगाई पोताई व सजावट की गई थी। विभिन्न शिव मंदिरोï मेï पूजा अर्चना को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओï की काफी भी भाड़ लगी रही। जहां श्रद्धालुओï ने बाबा के शिविलिंग पर फूल व बेलपत्र चढ़ा कर पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया।

No comments: