Hot News अभी - अभी
Monday, 4 January 2010
जनजाति में शामिल करने की मांग
रानीवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पाऊआ जाति के लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर अनुसूचित जनजाति में शामिल करवाने की मांग की है। पाऊआ समाज के अध्यक्ष दाड़माराम ने बताया कि पाऊआ जाति गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है। समाज के लोग रावण हत्था बजाकर अपना पेट पालते हंै। घुमक्कड़ होने के कारण इस जाति के लोगों के पास मकान, कृषि, कुएं सहित अन्य संसाधनों की कमी है। घुमक्कड़ होने से इस जाति के लोग जनजाति वर्ग में शामिल अन्य जातियों की तरह ही मापदंड पूरे करते हैं।
लेबल:
Dharm
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment