Hot News अभी - अभी
Monday, 8 March 2010
अवैध खनन रुकवाने की मांग
रानीवाड़ा! निकटवर्ती मालवाड़ा पहाड़ी पर पिछले कुछ दिनों से चल रहे अवैध खनन के विरोध में रविवार को भील समाज के लोगों ने उत्तरमुखी हनुमान मंदिर में बैठक का आयोजन किया। बाद में इन लोगों ने रानीवाड़ा एसडीएम को ज्ञापन देकर अवैध खनन को रोकने की मांग की। साथ ही खनन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की। जानकारी के अनुसार मालवाड़ा कस्बे के पास स्थित पहाड़ी पर प्राचीन विष्णुगिरी महाराज की गुफा व समाधि और माताजी का मंदिर आया हुआ है। जो भील समाज की आस्था का केंद्र है। पहाड़ी पर स्थित मंदिर के पास गत कुछ दिनों से ग्रेनाइट पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है। जिससे पहाड़ी पर स्थित इन प्राचीन स्थलों, राजकीय प्राथमिक विद्यालय उड का धोरा सामुदायिक सभाभवन सहित कस्बे को पेयजल आपूर्ति करने वाली दो पानी की टंकियों को नुकसान पहुंच सकता है। समाज बंधुओं ने रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा को ज्ञापन दिया और समस्या समाधान की मांग की। साथ ही विधायक रतनदेवासी व अन्य मंत्रियों को ज्ञापन भेजकर भील समाज के इस पवित्र स्थल के संरक्षण की मांग की है।
इस अवसर पर भील समाज के पंच सुजानाराम, समाजसेवी मंछाराम परिहार, ग्रामसेवक भाणाराम श्रीमाली, जीएसएस व्यवसथापक मानसिंह, भूरसिंह राठौड़, मुश्ताक भाई, रमेशकुमार, सवाराम, समेलाराम, हरजीराम हंसाराम, परखाराम जोईताराम, सामतीदेवी, शैतानसिंह और समरथाराम सहित कई लोग मौजूद थे।
लेबल:
mine
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment