Hot News अभी - अभी
Tuesday, 9 March 2010
प्रतिभावान बालिका सम्मान से वंचित
रानीवाड़ा राज्य सरकार की ओर से उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन के लिए प्रतिभाशाली बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय किया गया है, लेकिन चयन में खामियों के चलते तहसील क्षेत्र की एक होनहार बालिका को सम्मान से वंचित रखा जा रहा है। बडग़ांव के निकट वगतापुरा गांव की बालिका डिम्पल कुमारी पुत्री अर्जुनसिंह ने माध्यमिक परीक्षा 2009 में शताब्दी चिल्ड्रन विद्यालय बडग़ांव से ७८ प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, लेकिन गार्गी पुरस्कार की सूची में उसका नाम ही दर्ज नहीं किया गया। ऐसे में बालिका व उसका परिवार काफी निराश है। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ७५ प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त तरने वाली बालिका को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। विभाग की खामियों के चलते इस बालिका को इस सम्मान से वंचित होना पड़ रहा है। इसको लेकर बालिका के पिता अर्जुनसिंह ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को पत्र पे्रषित कर बालिका का नाम इस सूची में शामिल करने का निवेदन किया है।
लेबल:
Education
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment