रानीवाड़ा
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा रानीवाड़ा की बैठक राउप्रावि रानीवाड़ा कला में उपशाखा अध्यक्ष रघुनाथ विश्नोई की अध्यक्षता में हुई। उपखाशा मंत्री ओखाराम देवासी ने बताया कि इस बैठक में जिला महासमिति अधिवेशन के लिए सदस्यों का मनोनयन, एसीपी प्रकरण, बीएड अध्यापकों का परिवीक्षा काल हटाना, वेतन का समय पर भुगतान, सर्विस बुकों का संधारण, लंबित विभिन्न पेंशन प्रकरण, टीए व मेडिकल का भुगतान, छठा वेतन आयोग के शेष रहे फिक्शेसन, विद्यार्थी मित्रों का मानदेय, समर्पित अवकाश का नकद भुगतान, 8 प्रतिशत डीए एरियर तथा सर्व शिक्षा से संबंधित समस्याओं को लेकर बीईईओ रानीवाड़ा कार्यालय के समक्ष 4 मई को धरना देने का नोटिस देने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर भागीरथराम करवासड़ा, खीयाराम चौधरी, केसाराम गोदारा, लखमाराम चौधरी, देवाराम चौधरी, किशनाराम खिंचड, लाधुराम खिलेरी, मालाराम जाणी, भागीरथ सारण, रूगनाथ राम दांतवाड़ा, पारसाराम पुरोहित, केसाराम पुनिया, प्रभाराम, मलाराम, भीखाराम चौधरी, भगराज सारण सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment