रानीवाड़ा। आपसी रंजिश के चलते रानीवाड़ा (जालोर) के एक युवक का बुधवार सवेरे दिन दहाड़े कुछ लोगों ने काठाड़ी रेलवे फाटक के समीप मारपीट कर अपहरण कर लिया। करीब साढ़े तीन घण्टे बाद धनवा (सिणधरी) चौराहे पर अपहरणकर्ता गंभीर घायल युवक को केम्पर जीप में फैंककर फरार हो गए।
इस दौरान पुलिस ने जालोर, सिरोही, सिणधरी, समदड़ी थानो से सम्पर्क कर तत्काल नाकाबन्दी करवाई। गम्भीर घायल को सिवाना पुलिस ने नाहटा अस्पताल बालोतरा दाखिल करवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
सिवाना थानाघिकारी गणपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अमरापुरा निवासी कानाराम पुत्र वीराराम बुधवार सवेरे मुंसिफ न्यायालय सिवाना में पेशी करवाकर जीप से अपने गांव जा रहा था। सवेरे 9.30 बजे काठाड़ी रेलवे फाटक के समीप पप्पूसिंह, महेन्द्रसिंह वगैरह चार निवासी वडवज गांव ने जीप को ओवरटेक कर कानाराम व उसके साथ आए युवको से मारपीट कर कानाराम को अगवा कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने नाकाबन्दी करवाई।
लम्बी मशक्कत के बाद दोपहर करीब 1 बजे धनवा (सिणधरी) के पास गंभीर घायल कानाराम चौधरी को पुलिस ने बरामद कर नाहटा अस्पताल बालोतरा में दाखिल करवाया।आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment