रानीवाड़ा
राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर माह की १६ से 21 व 29 से 31 तारीख को राशन का वितरण सरकारी कर्मचारी की देख-रेख में करना आवश्यक है, लेकिन शनिवार को भाटवास गांव में राशन का वितरण सरकारी कर्मचारी की अनुपस्थिति में हुआ। इस बारे में राशन डीलर पदमसिंह ने बताया कि सरकारी कर्मचारी के रूप में यहां कार्यरत एएनएम अवकाश पर है, इसलिए उनकी अनुपस्थिति में राशन वितरण किया जा रहा है। इधर, एसडीएम ने बताया कि राशन का वितरण सरकारी कर्मचारी की उपस्थिति में ही आवश्यक है। यदि कर्मचारी अवकाश पर है, तो संबंधित विभाग के अधिकारी को इसकी वैकल्पिक व्यवस्था के लिए किसी अन्य कर्मचारी को राशन डीलर की दुकान पर नियुक्त किया जाना चाहिए। अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment