Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Thursday, 3 June 2010

खेलों में भरवाया टैंकरों से पानी


रानीवाड़ा

सुंधा के पिछवाड़े क्षेत्र में गर्मी व प्यास से बंदरों की मौत की सूचना मिलने पर दानदाता व वन्यप्रेमी आगे आए हैं। उन्होंने जंगली क्षेत्र की कई खेलों में टैंकरों से पानी भरवाने की व्यवस्था की है।
भूतेश्वर मठ के महंत शंभुगिरी महाराज ने बताया कि सुंधा पर्वत के पीछे धोरों में पेयजल संकट के चलते कई वन्य प्राणी काल कलवित हो रहे हैं। वन विभाग द्वारा पेयजल मुहैया नहीं करवाने पर दानदाता परिवारों से गुहार की गई। धोरों में धाराल व वनार क्षेत्र में पक्की खेली बनाई गई है। उनमें रोजाना टैंकर द्वारा पेयजल पहुंचाया जा रहा है। अन्य कच्ची खेलियों में भी टैंकरों से पानी भरवा दिया गया है। इन खेलियों पर काफी वन्य जीव प्यास बुझाते हैं। उल्लेखनीय है कि गर्मी व प्यास से बड़ी संख्या में बंदरों की अकाल मौत तथा अन्य वन्य जीवों के पीने के पानी के लिए भटकने के मामले में दैनिक भास्कर में कुछ दिनों पूर्व समाचार प्रकाशित किया गया था।

No comments: