रानीवाड़ा
कस्बे के धर्माराम नगर में रविवार को ब्रह्माकुमारी संस्थान के राजयोग केंद्र भवन का शिलान्यास विधायक रतनदेवासी ने किया। इस अवसर पर निर्मला बहन व सैमभाई सतयुगी भी मौजूद रहे।
इस मौके देवासी ने कहा कि इस भागदौड़ के जीवन में ध्यान व राजयोग करने से मन को शांति व शरीर में नव उर्जा का संचार बना रहता है। ब्रह्माकुमारी संस्थान ने इश्वरीय ज्ञान, स्वास्थ्य सेवाओं व राजयोग में अनुकरणरीय कार्य किया है। देवासी ने कहा कि संस्थान द्वारा संचालित ग्लोबल अस्पताल सेवा को लेकर सिरोही-जालोर जिलों में लोकप्रिय बन चुका है। विशेषतया बच्चों के कटे फटे होंठ की शल्य चिकित्सा का कार्य सराहनीय है। आस्ट्रेलिया-एशिया की प्रभारी बहन निर्मला ने कहा कि श्रेष्ठ कर्म ही जीवन की पूंजी है। संस्थान द्वारा मूल्यों का प्रसार-प्रचार कर श्रेष्ठ कर्म की प्रेरणा दी जाती है। उन्होंने कहा कि दान से ही ज्ञान प्राप्त होता है। सभी को ईश्वरीय विद्या का लाभ लेना चाहिए। गीता बहन ने भूमि दानदाता प्रेमाराम चौधरी का आभार जताते हुए भवन निर्माण में जन सहभागिता की अपील की। रमा बहन ने सभी मेहमानों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। आस्ट्रेलिया से आए मुस्लिम धर्म के अनुयायी सैमभाई ने कहा कि राजयोग से उन्हें ईश्वरीय ज्ञान के साथ शक्ति की भी प्राप्ति हो रही है। जिसकी बदौलत वे २५ सालों से संस्थान में सेवाएं दे रहे है। एसडीएम कैलाशचंद शर्मा ने व्यक्ति में चरित्र निर्माण के लिए संस्थान का आभार जताया। भाजपा जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन ने भवन निर्माण में तन मन व धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सरपंच गोदाराम देवासी, जिला परिषद सदस्य नरेंद्र विश्नोई, हड़मतसिंह भोमिया, अंबालाल चितारा, जसमूल डेयरी के एमडी मोहनलाल गरवा, अधिशासी अभियंता बी.एल.सुथार, भारत विकास परिषद के भीनमाल अध्यक्ष नैनाराम चौहान, अशोककुमार, पुरेश पटेल, उदयसिंह राजपुरोहित, नागजीराम जोशी, हरजीराम देवासी, सोनाराम चौधरी, हरेंद्र चौधरी, महानंद माहेश्वरी और हनुमान चौधरी सहित कई जनों ने भाग लिया।
इस मौके देवासी ने कहा कि इस भागदौड़ के जीवन में ध्यान व राजयोग करने से मन को शांति व शरीर में नव उर्जा का संचार बना रहता है। ब्रह्माकुमारी संस्थान ने इश्वरीय ज्ञान, स्वास्थ्य सेवाओं व राजयोग में अनुकरणरीय कार्य किया है। देवासी ने कहा कि संस्थान द्वारा संचालित ग्लोबल अस्पताल सेवा को लेकर सिरोही-जालोर जिलों में लोकप्रिय बन चुका है। विशेषतया बच्चों के कटे फटे होंठ की शल्य चिकित्सा का कार्य सराहनीय है। आस्ट्रेलिया-एशिया की प्रभारी बहन निर्मला ने कहा कि श्रेष्ठ कर्म ही जीवन की पूंजी है। संस्थान द्वारा मूल्यों का प्रसार-प्रचार कर श्रेष्ठ कर्म की प्रेरणा दी जाती है। उन्होंने कहा कि दान से ही ज्ञान प्राप्त होता है। सभी को ईश्वरीय विद्या का लाभ लेना चाहिए। गीता बहन ने भूमि दानदाता प्रेमाराम चौधरी का आभार जताते हुए भवन निर्माण में जन सहभागिता की अपील की। रमा बहन ने सभी मेहमानों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। आस्ट्रेलिया से आए मुस्लिम धर्म के अनुयायी सैमभाई ने कहा कि राजयोग से उन्हें ईश्वरीय ज्ञान के साथ शक्ति की भी प्राप्ति हो रही है। जिसकी बदौलत वे २५ सालों से संस्थान में सेवाएं दे रहे है। एसडीएम कैलाशचंद शर्मा ने व्यक्ति में चरित्र निर्माण के लिए संस्थान का आभार जताया। भाजपा जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन ने भवन निर्माण में तन मन व धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सरपंच गोदाराम देवासी, जिला परिषद सदस्य नरेंद्र विश्नोई, हड़मतसिंह भोमिया, अंबालाल चितारा, जसमूल डेयरी के एमडी मोहनलाल गरवा, अधिशासी अभियंता बी.एल.सुथार, भारत विकास परिषद के भीनमाल अध्यक्ष नैनाराम चौहान, अशोककुमार, पुरेश पटेल, उदयसिंह राजपुरोहित, नागजीराम जोशी, हरजीराम देवासी, सोनाराम चौधरी, हरेंद्र चौधरी, महानंद माहेश्वरी और हनुमान चौधरी सहित कई जनों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment