रानीवाड़ा।
निकटवर्ती ग्राम पंचायत खारा के लोगों ने सूचना अधिकार के तहत पूर्व सरपंच के द्वारा करवाए गए निर्माण कार्यों की जानकारी चाही है। समाजसेवी किशनाराम विश्रोई ने बताया कि उन्होंने विकास कार्यो की सूचना को लेकर ग्राम पंचायत खारा के ग्रामसेवक को दो बार आवेदन पत्र दिया, परंतु समय सीमा गुजर जाने के उपरांत अभी तक जानकारी नही दी जा रही है। विश्रोई ने ग्राम सेवक भूराराम के विरूद्ध मुख्य सूचना आयुक्त जयपुर एवं केंद्रिय सूचना आयुक्त, नई दिल्ली को पत्र पे्रषित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि ग्राम सेवक भूराराम व पूर्व सरपंच जालमसिंह ने सरकारी धन का दुरूपयोग कर लाखों रूपए का राजस्व घोटाला किया है। इस घोटालें को दबाने के लिए उक्त लोग सूचना के मुल अधिकार के नियमों की धज्जिया उडा रहे है।
No comments:
Post a Comment