रानीवाड़ा! कस्बे समेत आस पास के गांवों में पानी की आपूर्ति का समय कम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कम समय के लिए पानी की आपूर्ति के चलते लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि फिलहाल महज 10 से 15 मिनट पानी की आपूर्ति की जा रही है। आपूर्ति का समय कम होने के साथ साथ प्रेशर कम रहने से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। उपभोक्ताओं ने बताया कि विभाग द्वारा जलापूर्ति वितरण में भेदभाव किया जाता है। जलदाय विभाग द्वारा की जा रही जलापूर्ति फिलहाल पर्याप्त साबित नहीं हो रही है। ऐसे में लोगों को अपने स्तर पर टैंकरों से पानी की आपूर्ति करवाने को मजबूर
होना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment