Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Monday, 28 June 2010

विद्यालयों से विद्युत लाईने हटेगी

रानीवाड़ा।
उपखंड की समस्त सरकारी स्कूलों के उपर से गुजर रहे विद्युत तारों से होने वाली संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए अब स्थानीय विधायक रतन देवासी ने पहल कर उनकों हटाने के लिए विधायक मद से राशि खर्च करने के आदेश दिए है। विधायक की इस पहल का ग्रामीणों सहित 22 विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों ने आभार प्रकट किया है। सहायक अभियंता तरूण खत्री ने बताया कि रानीवाड़ा विधानसभा क्षैत्र की राप्रावि वगतापुरा, राउप्रावि सूरजवाड़ा, राउप्रावि आजोदर, राउप्रावि कोडी, राउप्रावि जेतपुरा, राप्रावि मामाजी की ढाणी दहीपुर, राप्रावि धनवाड़ा, राउप्रावि चाटवाड़ा, राप्रावि पीपलिया नाड़ी, राप्रावि जीतपुरा, राउप्रावि कोटड़ा, राउप्रावि सावीधर, राउप्रावि चेकला, राशिप्रावि इंडवैय्या पावली, राउप्रावि वाडा भवजी, राउप्रावि जसवंतपुरा, राप्रावि हुकमा की ढाणी सरनाऊ, राउप्रावि लाछीवाड़ा गोलिया, राउप्रावि दुगावा व राउप्रावि सूरावा में स्थित इन विद्यालयों के ऊपर से विद्युत तार गुजर रहे है। ग्रामीणों की बार-बार निवेदन पर विद्युत विभाग इस कार्य को करने के लिए सक्षम नही था, विधायक रतन देवासी की पहल पर जोधपुर डिस्काम ने एक योजना बनाकर आधी राशि विधायक कोष से देने पर आधी राशि निगम के द्वारा वहन करने पर सहमति हुई। रानीवाड़ा क्षेत्र की 22 विद्यालयों का सर्वें कर तकमिना बनाया गया। तकमिना राशि ८.१४ लाख में से ४.०७ लाख रूपए विधायक कोष से जमा होते हुए विद्युत विभाग इस कार्य को अतिशीघ्र शुरू कर देगा।
इनका कहना :-
विद्यालयों के ऊपर से विद्युत तार गुजरना गंभीर बात है। देश की भावी पीढि़ पर यह संभावित खतरा है। ग्रामीणों की मांग पर विधायक कोष से राशि देने का पत्र कलेक्टर को भेज दिया गया है। अतिशीघ्र 22 विद्यालय इस समस्या से छुटकारा पा लेेंगे।
-रतन देवासी विधायक, रानीवाड़ा।
विधायक का प्रयास सराहनीय है। विद्युत तारों के हटने से अब विद्यार्थी बिना भय के शिक्षा मंदिर में शिक्षा ले सकेंगे।
-मूलाराम राणा जिला उपप्रमुख, जालोर।

No comments: