Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Saturday, 3 July 2010

विधवाएं हुई लाभांवित

रानीवाड़ा।
क्षेत्र की चार किसानों की कृषि कार्य करते हुई मौत से आहत उनके परिवार को  सरकार ने सहयोग राशि देकर राहत पहूंचाई है। कल गुरूवार को सभाभवन में विधायक रतन देवासी ने उनकी विधवाओं को ५०-५० हजार के चैक प्रदान किए। इस अवसर पर विधायक देवासी ने कहा कि राज्य सरकार उनके दुख में हमेशा भागीदारी का कार्य करेगी, उन्होंने विधवाओं को अपने स्कूली छात्र- छात्राओं को पालनहार योजना के तहत पेंशन का लाभ लेने की अपील की। भीनमाल कृषि मंडी के सचिव हरीराम जोशी ने बताया कि राज्य सरकार की राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत ११ आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमेंसे चार जनों को आज लाभांवित किया जा रहा है। लाभांवित होने वालो में पार्वती पत्नि कृष्णकुमार मेघवाल रामपुरा, लहरीदेवी पत्नि करणाराम देवासी रामपुरा, मंथरादेवी पत्नि बालकाराम देवासी बडग़ांव व मरेमादेवी पत्नि खेमाराम देवासी सांतरू है। इस अवसर पर मंडी के अध्यक्ष समरथाराम मेघवाल व व्यवस्थापक तगाराम जीनगर भी उपस्थित रहें।

No comments: