रानीवाड़ा।
राज्य सरकार की अन्न सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर चावल व दाल की समुचित व्यवस्था को लेकर विधायक रतन देवासी ने कई राशन की दूकानों का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने प्रवर्तन निरीक्षक पुष्पराज पालीवाल के साथ भगवतीप्रसाद जोशी की दूकान पर उपभोक्ताओं को दाल व चावल का वितरण स्वयं अपने हाथों से किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि सरकार अब प्रत्येक माह की १५ से २१ तारीख तक राशन की सामग्री एक साथ वितरित करेगी। देवासी ने सरकार की इस योजना के बारें में विस्तृत में जानकारी देकर किसी प्रकार की शिकायत होने पर बीडीओ या एसडीएम कार्यालय में सूचित करावें। शिकायत मिलने पर उक्त राशन विक्रेता के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। बाद में देवासी ने रिद्धी-सिद्धी योजना के तहत महिला समिति द्वारा संचालित राशन की दूकान का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर कमीबेशी को लेकर व्यवस्थापक को निर्देशित किया। इस अवसर पर हरजीराम मारूवाड़ा, अंबालाल जीनगर, राजू श्रीमाली, धूकाराम देवासी, गणेश एड़वोकेट, हेमाराम मेघवाल, करमीराम भील, ओखाराम भील, कृष्णन पुरोहित, प्रभुसिंह परिहार, मानसिंह काबा सहित कई जनों उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment