Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Tuesday, 21 September 2010

भाजपा नेताओं की डीआरएम से मुलाकात

रानीवाड़ा

समदड़ी-भीलड़ी रेलवे टै्रक पर यात्री गाड़ी शुरू करवाने की मांग को लेकर जिला भाजपा ने जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन के नेतृत्व में भाजपाइयों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष जैन ने बताया कि बुधवार को जोधपुर मंडल रेल कार्यालय के सामने दिया जाने वाला जिला भाजपा का धरना रेल प्रबंधक के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है। 

जैन ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक जी.सी. अग्रवाल से भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उनके निवास पर मुलाकात कर ब्रॉडगेज ट्रेक पर अतिशीघ्र यात्री गाड़ी शुरू करवाने के साथ जालोर मुख्यालय के पास स्थित जागनाथ स्टेशन पर ड्राइपोर्ट बनाने, भीनमाल जसवंतपुरा रोड पर फुट ब्रिज, भीनमाल रेलवे स्टेशन के बाइपास सड़क, रानीवाड़ा, बिशनगढ़ में रेलवे क्रोसिंग पर ऑवरब्रिज, बाकरा, मोदरान व बागरा पर लंबी दूरी की टे्रनों का ठहराव सुनिश्चित करने, सेवाडिय़ा गांव के पास मानव रहित फाटक पर स्वचालित फाटक लगवाने, सांचौर में आरक्षण केंद्र खोलने एवं लंबी दूरी की टे्रनों को जालोर, भीनमाल व रानीवाड़ा में ठहराव सुनिश्चित करने को लेकर अपनी मांगे उठाई। 

रेल प्रबंधक ने सभी मांगों का यथासंभव हल निकालने का आश्वासन दिया। अग्रवाल ने बताया कि यात्री गाड़ी अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह तक शुरू होने की संभावना है। यात्री गाड़ी को लेकर रेलवे ने संपूर्ण औपचारिकताएं पूरी कर दी हंै। 

दिल्ली से निर्देश मिलते ही यात्री गाड़ी शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल, शंकरसिंह राजपुरोहित, नारायणसिंह देवल, प्रतापसिंह गुंदाऊ, धुखाराम पुरोहित, गुमानसिंह राव, मुरारदान चारण, मगसिंह सिराणा, रमेश पुरोहित, प्रताप पुरोहित, भीखाराम चौधरी, किरणकुमार माली, जेठमल जैन, चुन्नीलाल, देवेंद्र देवल, गिरधर कंवर, महेंद्रसिंह झाब, वालाराम चौधरी, जब्बरसिंह तूरा, ईश्वरसिंह थूंबा, खेमराज देसाई, ओटरमल परमार, भारताराम देवासी व दुर्गाराम चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments: