Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Tuesday, 21 September 2010

बाबा रामदेव ने किया पौधरोपण

रानीवाड़ा

योग ऋषि बाबा रामदेव ने रानीवाड़ा प्रवास के दौरान जलारामधाम में हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कर लोगों में पर्यावरण संरक्षण व संवद्र्धन का संदेश दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक रतन देवासी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा ने बताया कि राज्य सरकार की यह योजना पर्यावरण को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पंचवटी योजना के रूप में पांच औषधीय पौधे लगाने की योजना सराहनीय है। उन्होंने पंचवटी के बारे में ग्रामीण को शास्त्र सम्मत जानकारी देकर उनके उपयोग व लाभ के बारे में बताया। विधायक देवासी ने बाबा रामदेव के हरित राजस्थान योजना में सहयोग करने पर आभार जताया। इससे पूर्व जय जलाराम सेवा समिति के अध्यक्ष राव सज्जनसिंह ने बाबा रामदेव का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। विधायक देवासी ने शाल ओढ़ाकर एवं सरपंच गोदाराम देवासी ने श्रीफल भेंट कर जलाराम धाम में उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा, भीनमाल एसडीएम शेलेंद्र देवड़ा, तहसीलदार खेताराम सारण, हरजीराम मारूवाड़ा, मंछाराम परिहार, करमीराम भील, डॉ. अनिल सेम्यूल, गंगाराम खीचड़, अंबालाल चितारा, हरेश देवासी, टीपी सिंह, जितेंद्र जोशी, भूराराम थूर, ओमप्रकाश वैष्णव, शेतानसिंह बोरली, आसूराम सैन, पाताराम प्रजापत सहित कई जने उपस्थित थे।

No comments: