रानीवाड़ा
कृषि विभाग की ओर से ग्राम पंचायत चितरोड़ी व रोपसी में सोमवार को रबी अभियान का शुभारंभ सरपंच कमलदेवी मेघवाल व कालूराम मेघवाल की देख रेख में किया गया। इस मौके सहायक कृषि अधिकारी कन्हैयालाल विश्रोई ने कृषि विभाग व उद्यान विभाग की विभिन्न अनुदान योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कृषि यंत्र थ्रेसर, शीड फर्टीलाइजर ड्रिल व जल होद के अनुदान के बारे में बताया। उद्यान विभाग की फव्वारा, बूंद-बूंद व माइक्रो फव्वारा योजना के तहत दिए जाने वाले अनुदान के बारे में जानकारी देते हुए रबी सीजन की विभिन्न फसलों की कृषि विधियों के बारे में किसानों को बताया। बाद में दोनों पंचायतों में महिला कृषकों को ३०-३० राई के मिनी किट निशुल्क उपलब्ध करवाए गए। मंगलवार को वणधर व चाटवाड़ा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment