Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Tuesday, 12 October 2010

खेल प्रतिभाओं को मिलेगा प्रोत्साहन : देवासी

रानीवाड़ा 
निकटवर्ती दौलपुरा में 25 वीं चुकारा केंद्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का का समापन मंगलवार को विधायक रतन देवासी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रानीवाड़ा तहसील में खेल सुविधाओं के विस्तार के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत जिला स्तरीय स्टेडियम और उसमें बेहतर सुविधाओं के लिए ५० लाख रुपए स्वीकृत भी किए गए हैं। इसी तरह जिला स्तरीय खेल मैदान बनाने को लेकर मालवाड़ा चार रास्ते पर ४५ बीघा भूमि खेल विभाग के नाम आरक्षित करवाई गई है। इस मौके उन्होंने गांव की प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत कर मिडिल स्कूल बनाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से छात्र-छात्राओं को होने वाले फायदों के बारे में बताया। दानदाता सुनील पुरोहित ने गांव की प्रस्तावित उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन निर्माण करने की घोषणा की। प्रतियोगिता में भोजन, स्मृति चिन्ह व पारितोषिक वितरण दानदाता सुनील पुरोहित द्वारा किया गया। शेष & पेज २३

इस अवसर पर तहसीलदार खेताराम सारण, हरजीराम देवासी, परसराम ढाका, गंगाराम खींचड़, भाणाराम बोहरा, गणेश देवासी, कृष्ण पुरोहित, बगदाराम घांची, मानसिंह काबा, मफाराम पुरोहित, चमनाराम देवासी सहित कई जने उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शंकरलाल पुरोहित ने किया।

No comments: