Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Tuesday, 12 October 2010

किसानों ने जताया विरोध

रानीवाड़ा
बडग़ांव जीएसएस पर पांच एमवीए के ट्रासंफार्मर के दो दिन में ही जल जाने को लेकर दर्जनों गांवों के किसानों ने बुधवार को कस्बे के सूरजकुंड में धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के विरुद्ध रोष जाहिर किया। भारतीय किसान संघ के प्रांतीय मंत्री सोमाराम चौधरी ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ११ सितंबर को पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था। १५ दिन बाद नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया गया, लेकिन दो दिन बाद वह भी जल गया जिससे कई गांवों की कृषि विद्युत आपूर्ति सहित बडग़ांव कस्बे में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। किसानों ने प्रशासन व राज्य सरकार के विरूद्ध नारेबाजी कर विरोध जताया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार खेताराम सारण व सहायक अभियंता तरूण खत्री ने किसानों को बताया कि तीन दिन में इस ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कर बिजली व्यवस्था यथावत कर दी जाएगी। बाद में कस्बे में विरोध स्वरूप रैली का आयोजन भी किया गया। प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। इस मौके बड़ग़ांव सरंपच बाबूराम चौधरी, धामसीन सरपंच बलवंत पुरोहित, मफतसिंह गोयल, अमराराम पुरोहित, जयंतीलाल मेघवाल, रणजीतसिंह, हड़मतसिंह व रूपाराम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments: