रानीवाड़ा
बडग़ांव सड़क मार्ग पर सोमवार को लेटा महंत रणछोड़ भारती के करकमलों से सर्वोदय के्रडिट कॉ आपरेटिव सोसाईटी के प्रधान कार्यालय के नवीन भवन का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर सूरजकुंड मठ के महंत लहर भारती, एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा व तहसीलदार खेताराम सारण भी उपस्थित थे। संस्थापक हीरसिंह जाड़ी ने बताया कि जिले में सबसे अधिक शाखाओं के साथ सर्वोदय संस्था ने डेढ साल के भीतर सराहनीय कार्य किया है। ग्राहकों के सहयोग से आज इस संस्था ने करोड़ों की डिपोजिट के साथ ऋण सुविधा भी उपलब्ध करवाई है। डीजीएम बीएस राठौड़ ने समिति द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने सरकारी नियमों के तहत संस्था को संचालित करने एवं ग्राहकों का विश्वास जीतने की बात कही। मुख्य अतिथि रणछोड़भारती व लहरभारती ने भी आशीर्वाद स्वरूप संबोधन दिया। इस अवसर पर सरपंच गोदाराम देवासी, जिला परिषद नरेंद्र विश्रोई, रघुवीरसिंह, राघवेंद्रसिंहा, नवलसिंह देवड़ा, जोगराजसिंह जाड़ी, सरदारसिंह सोलंकी, श्रवणसिंह देवड़ा सहित कई गणमान्य नागरीक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किशनसिंह द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment