Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Tuesday, 21 December 2010

राजपुत समाज ने भी ताल ठोंकी, धारा ३०७ हटाओं

रानीवाड़ा।
क्षेत्र के राजपुत के समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर रमेश चौधरी की मारपीट के संदर्भ में निर्दोष व्यक्तियों को जूठा फसाने का आरोप लगाया है। छैलसिंह रतनपुर ने बताया कि शनिवार को शाम को रमेश चौधरी के साथ कुछ व्यक्तियों ने मारपीट कर चोटे पहुंचाई थी। उक्त घटना को राजनीतिक रूप दिया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि जाति विशेष के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रभाव के चलते जबरन संगीन धाराओं को मुकदमें में जोड़ा जा रहा है, जो कि न्यायोचित नही है। उन्होंनें कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर निर्दोष व्यक्तियों के साथ न्याय किया जाए। इस अवसर पर ठाकुर रणजीतसिंह मेत्रीवाड़ा, ठाकुर रघुवीरसिंह आजोदर, नवलसिंह रानीवाड़ा, ठाकुर छैलसिंह सिंगावास, ठाकुर रघुनाथसिंह धामसीन, फतेहसिंह रानीवाड़ा खुर्द, उकसिंह डूंगरी, ठाकुर केशरसिंह जोड़वास, रेवतसिंह जाखड़ी, जीवसिंह रतनपुर, पदमसिंह, शंभुसिंह, रणजीतसिंह, भीखसिंह, केशरसिंह, जब्बरसिंह, इंद्रसिंह, डूंगरसिंह, शेरसिंह, मदनसिंह, बलवंतसिंह, सुजानसिंह, परबतसिंह सहित राजपुत समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
गौरतलब यह है कि रमेश चौधरी प्रकरण के बाद रानीवाड़ा क्षेत्र में दिनों दिन परिस्थितियां बदल रही है। सोमवार को सांसद देवजीभाई पटेल ने कलबी समाज के लोगों के साथ पुलिस थाने के सामने धरना देकर राजनेतिक दबाव पैदा करने का प्रयास किया था, वहीं आज देवड़ा राजपुतों ने भी इस घटना के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन देकर संघर्ष करने की ताल ठोक दी है। मूंछ का बाल बने इस मामले में दोनो जातियों में वर्ग संघर्ष छिडऩे का अंदेशा जताया जा रहा है।

No comments: