रानीवाड़ा &जालोर सिरोही जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा संचालित रानीवाड़ा की जसमूल डेयरी का घी अब कर्नाटक के मैसूर शहर पहुंच गया है। बुधवार को डेयरी के प्रबंध संचालक ने झंडी दिखाकर घी के ट्रक को रवाना किया। एमडी एम.एल. गरवा ने बताया कि रानीवाड़ा का शुद्ध देशी घी समूचे देश सहित आप्रवासी राजस्थानियों में खासा प्रसिद्ध है, उनकी मांग पर अब डेयरी प्रशासन ने दक्षिण भारत में मैसूर शहर में सर्वप्रथम घी के विपणन की व्यवस्था की है। बुधवार को १६ हजार किग्रा घी को ट्रक में रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि धीरे धीरे पूरे दक्षिण भारत में रानीवाड़ा डेयरी के घी की विपणन व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर डेयरी के समस्त स्टॉफ सहित मार्केटिंग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment