रानीवाड़ा।
क्षेत्र में फोटो पहचान पत्र से वंचित मतदाताओं को चुनाव आयोग ने नए पहचान पत्र बनाने का अवसर दिया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र की वीडीओं ग्राफी को लेकर 23 मई को कोड़का, 2४ को कोटड़ा, सेवाड़ा, करवाड़ा, दांतवाड़ा, करड़ा, चाटवाड़ा, वणधर २५ मई को रोपसी, सिलासन, आखराड़ा, मेड़ा, जालेरा खुर्द, कुड़ा, गांग, २६ मई को दहीपुर, जाखड़ी, रतनपुर, धानोल, धामसीन, बडग़ांव, जोड़वास, २७ मई को आजोदर, रानीवाड़ा कलां, रानीवाड़ा खुर्द, डूंगरी, सूरजवाड़ा, मालवाड़ा, कागमाला, २८ मई को चितरोड़ी, पंचेरी, पूरण, सावीधर, पावली, राजीकावास, दांतलावास, २९ मई को डोरड़ा, चांदुर, जसवंतपुरा, गजापुरा, कलापुरा, पुर, दाता व ३० मई को सरनाऊ, पांचला, नैनोल, सूरावा, सांकड़ व गुंदाऊ में रखा गया है। उन्होंने बताया कि वीडीओंग्राफी से अवशेष रहे मतदाताओं को इन्टीमेशन स्लीप पटवारी, ग्रामसेवक व बीएलओं के द्वारा आवश्यक रूप से भिजवाना है, ताकि शत प्रतिशत वीडीओंग्राफी की लक्ष्यों की प्राप्ती हो सके।
No comments:
Post a Comment