Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Friday, 21 May 2010

यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा



रानीवाड़ा!कस्बे की यातायात व्यवस्था में सुधार व सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने के लिए विधायक रतन देवासी की मौजूदगी में पुलिस थाने में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सब्जी विक्रताओं के साथ टैक्सी ऑपरेटर्स ने भी भाग लिया। इस दौरान विधायक रतन देवासी ने शहर में विकास की संभावनाओं तथा यातायात व्यवस्था में सुधार पर चर्चा के साथ आवश्यक निर्देश दिए। देवासी ने कहा कि शहर में पंचायत समिति के सामने, सांचौर रेलवे क्रॉसिंग व पेट्रोल पंप के पास टैक्सियों की पार्किंग से यातायात बाधित हो रहा है। उन्होंने ऑपरेटर्स से इस समस्या के समाधान के लिए विचार कर अंतिम निर्णय लेकर भीनमाल-सुंधामाता, सिलासन, मालवाड़ा रूठ की टैक्सियों को सब्जी मंडी के सामने ठहराव तथा छह छह टैक्सियों को बारी-बारी से खड़े करने के निर्देश दिए। शेष टैक्सियों को भीनमाल रेलवे क्रॉसिंग के पास पार्क करने के निर्देश दिए।

इसी तरह सांचौर रूट की टैक्सियों को फाटक के बाहर एवं बडग़ांव रूट की टैक्सियों को आशापुरा कांपलेक्स से आगे खड़े रखने के निर्देश दिए। बैठक में कस्बे में जगह-जगह सब्जी विक्रताओं के खड़े रहने से प्रभावित हो रही यातायात समस्या पर विचार किया गया। देवासी ने सब्जी विक्रेताओं को भी व्यवस्थाओं में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ३ यातायात पुलिसकर्मियों को विभिन्न चौराहों पर लगाया जाएगा। बैठक में तहसीलदार खेताराम सारण, सरंपद गोदाराम देवासी, कांग्रेस जिला सचिव मंशाराम परिहार, अंबालाल जीनगर, ईश्वर माहेश्वरी, पूरणसिंह देवड़ा, रहमान भाई मुसला, अन्ना भारती, पूनमाराम मेघवाल, ओमप्रकाश वैष्णव, दीपाराम सिंधी, जेसाराम माली, कन्हैयालाल वैष्णव, शिवाराम और पूनमाराम विश्नोई समेत कई जने उपस्थित थे।

No comments: