रानीवाड़ा! पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान इकाई जालोर की बैठक निकटवर्ती सुंधापर्वत पर राजपूत धर्मशाला में हुई। सभा के दौरान योग ऋषि स्वामी रामदेव के संकल्प स्वच्छ, स्वस्थ एवं स्वाभिमान भारत बनाने के लिए जन-जन को इस अभियान को साकार करने के लिए इस अभियान को गति के साथ चलाने के लिए सुंधामाता से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। सभा की शुरूआत समिति के सरंक्षक राधेश्याम गर्ग के प्रेरक उदबोधन द्वारा हुई, उसके बाद अरविंद पारंगी के पूर्णकालीन सदस्य के रूप में प्रशिक्षण के अनुभवों को सबके सामने रखा। समिति के जिलाध्यक्ष राव शैतानसिंह ने प्रत्येक तहसील स्तर पर योग शिविरों के कार्यक्रमों की तिथि की घोषणा की एवं आगामी 15 जून तक सभी तहसीलों पर शिविर लगाने एवं सदस्यता अभियान चलाने पर जोर देने को कहा। समिति के महामंत्री विक्रमसिंह ने योग एवं आयुर्वेद के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की। इस मौके पर ओमकार जोशी, महिला अध्यक्ष कमला विश्नोई, अमृत जोशी, रावताराम, मांगीलाल, गणपत दवे, लादूराम, राजेंद्रसिंह, बाबुसिंह, विक्रमसिंह, दोलाराम, गेमाराम समेत कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment