Hot News अभी - अभी
Thursday, 24 June 2010
निशुल्क मिनी किट बांटे
रानीवाड़ा! आगामी खरीफ की बुवाई को लेकर राज्य सरकार ने लघु सीमांत कृषकों के लिए बाजरा बीज के निशुल्क मिनी किट उपलब्ध करवाए हंै। बुधवार को कस्बे की ग्रामसेवा सहकारी समिति के माध्यम से सरकारी मिनी किटों का वितरण शुरू किया गया। व्यवस्थापक मानसिंह काबा ने बताया कि कस्बे के किसानों के लिए 1015 मिनी किट आवंटित हुए हैं। जिन किसानों को सरकारी अनुदान दिया गया था। उनकों बाजरा के बीज निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर रानीवाड़ा कलां के सरपंच गोदाराम देवासी, रानीवाड़ा खुर्द के सरपंच करमीराम भील, सहायक कृषि अधिकारी कन्हैयालाल विश्रोई, सहायक व्यवस्थापक जोराराम परमार भी मौजूद थे।
लेबल:
agriculture,
supply
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment