Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Thursday 30 December 2010

नहर पर पुल बनाने की मांग

रानीवाड़ा
वणधर के किसानों ने कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर बांध से निकलने वाली मुख्य नहर पर पुलिया बनाने की मांग रखी है। पंचायत समिति सदस्य उगमदेवी मेघवाल ने बताया कि वणधर बांध के सामने मुख्य नहर पर पुल नहीं होने के कारण रोपसी गांव जाने वाले लोगों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। 

लिहाजा किसानों को लंबा रास्ता तय कर रोपसी जाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि नहर पर पुल निर्माण का कार्य सिंचाई विभाग द्वारा स्वीकृत होने के बाद विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के चलते कार्य नहीं करवाया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि वणधर बांध में पानी की अच्छी आवक होने से आस-पास के कृषि कुओं का जलस्तर बढ़ा है। जलस्तर को बढ़ाने को लेकर बांध का पानी नहरों या नदी में नहीं छोड़ा गया है। किसानों ने मांग की है कि बांध के पेटा कास्त भूमि में आए हुए किसानों को मशीन लगाकर पानी का दोहन करने की स्वीकृति दिलावे, ताकि किसान कम लागत से अच्छी फसल तैयार कर सके। उन्होंने कहा कि बांध में इन दिनों कुछ मशीनों द्वारा किसान पानी का दोहन कर फसल तैयार कर रहे हंै।

No comments: