रानीवाड़ा।
नए वर्ष के आगाज पर आज कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औषधी केंद्र के भवन निर्माण एवं नए टैक्सी स्टेण्ड़ का शिलान्यास विधायक रतन देवासी एवंं एसडीएम कैलाशचंद्र शर्मा के द्वारा किया गया। उक्त दोनों निर्माण कार्य विधायक कोष की राशि से करवाए जा रहे है। शिलान्यास समारोह का संबोधित करते हुए देवासी ने कहा कि डिस्कॉम कार्यालय के सामने प्रस्तावित टैक्सी व बस स्टेण्ड़ के बनने के बाद कस्बे के यातायात की व्यवस्था में सुधार आएगा। कस्बे में रेल्वे प्लेटफार्म व सब्जी मंड़ी के सामने खड़ी रहने वाली तमाम टैक्सीयां नए स्टेण्ड़ पर सिफ्ट हो जाएगी। जिससे कस्बे वासियों को आवागमन में राहत मिलेगी। टैक्सी स्टेण्ड़ पर यात्री प्रतिक्षालय का भी निर्माण किया जाएगा। स्टेण्ड़ के लिए ९ लाख रूपए विधायक कोष से स्वीकृत किए गए है। जिसके तहत 300 फूट लंबा पार्किंग ट्रेक एवं डिवाईडर बनाकर लोहे की जाली लगाई जाएगी। जिससे कस्बे में आने व जाने वाले वाहनों को आवागमन में सुगमता महसूस हो सकेगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा बनाए जाने वाले इस टैक्सी स्टेण्ड़ का निर्माण आज शुरू कर दिया गया है।
इसी तरह कस्बे की सीएचसी में 24 घंटे रियायती दर पर औषधियों की सुविधाएं उपलब्ध करवाने को लेकर विधायक देवासी ने अपने मद से तीन लाख रूपए स्वीकृत करवाए है। भवन का शिलान्यास आज दोपहर 2 बजे किया गया। उन्होंने बताया कि इस भवन के बनने से क्षेत्र के निवासियों को रियायती दर पर उच्च गुणवत्ता वाली औषधियां 24 घंटे मिल सकेगी। औषधि केंद्र का संचालन उपभोक्ता भंडार या स्वयं सेवी संस्थान के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक सीएमओ डॉ. एआर चौहान, केंद्र प्रभारी डॉ. वासुदेव लोढ़ा, डॉ. हरीश जीनगर सहित कई जने उपस्थित थे। बाद में विधायक देवासी ने सीएचसी का निरीक्षण भी किया।
No comments:
Post a Comment