Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Thursday, 17 September 2015

सरपंच ने जतायी नाराजगी

करवाड़ा में पीएचसी भवन शिलान्यास में प्रधान व सरपंच को आमंत्रित नहीं करने पर प्रतिक्रिया, दिया ज्ञापन

रानीवाड़ा।
सरकार की नाराजगी को लेकर ज्ञापन देते करवाडा निवासी 
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन करवाड़ा के शिलान्यास समारोह में प्रधान व सरपंच को आमंत्रित नहीं करने पर लोगों ने नाराजगी जतायी है। करवाड़ा सरपंच ने सोमवार को जिला कलक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम में सरपंच को आमंत्रित नहीं करने एवं उद्घाटन पट्टिका में नाम का उल्लेख नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए मामले की जांच करवाने का निवेदन किया है। सरपंच तलसाराम देवासी ने बताया कि ११ सितम्बर को चिकित्सा विभाग के द्वारा विधायक नारायणसिंह देवल के हाथों भवन का शिलान्यास करवाया गया था। उक्त कार्यक्रम में प्रधान श्रीमति रमीला मेघवाल व सरपंच तलसाराम देवासी को आमंत्रित नहीं किया गया। जिससे करवाड़ा के ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है। देवासी ने बताया कि सार्वजनिक कार्यक्रम में राजनीति करना गलत है। पंचायतीराज के निर्देशों की अवहेलना है। चिकित्सा विभाग पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत होने के बावजूद ऐसा ककृत्य करने वाले अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करने का निवेदन किया है। ताकि भविष्य में जनप्रतिनिधियों को जलील होना नहीं पडे। ज्ञापन देते वक्त सुरेश विश्रोई, कालुराम देवासी, रेखाराम मेघवाल, रूपाभारती, फौजाराम दर्जी, वरधाराम, नागजीराम भील, केसाराम, गोगाराम, सुखराम, भगवानाराम, नानजीराम सहित काफी तादात में लोगों मौजूद थे।

Saturday, 24 September 2011

वॉटर कूलर वितरित


रानीवाड़ा।
मालवाड़ा की राप्रावि ऊंट का धोरा के संस्था प्रधान मगनलाल राव ने बताया कि भामाशाह चुन्नीलाल हीराणी की ओर से घोषित पारितोषिक के रूप में शुक्रवार को 13 विद्यालयों के संस्था प्रधानों को वाटर कूलर प्रदान किए गए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी देवाराम चौधरी, हेमराज गोदारा, शिवसिंह देवल, मनोहरसिंह रावत, मुकेश खंडेलवाल सहित कई जने उपस्थित थे।

पंचायत समिति रानीवाड़ा सम्मानित

रानीवाड़ा
जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले की रानीवाड़ा पंचायत समिति, सीएचसी हाडेचा व ग्राम पंचायत नून, जोड़वाड़ा, पाथेड़ी, काबा, जोड़वास, डूंगरी व जेरण को राज्य सरकार ने अलग-अलग प्रोत्साहन पुरूस्कार योजना के तहत नकद राशि व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया है। रानीवाड़ा पंचायत समिति की प्रधान राधादेवी देवासी ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र में परिवार कल्याण को लेकर सर्वाधिक नशबंदी करवाने के जिले में रानीवाड़ा प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उत्कृष्ट कार्य को लेकर राज्य सरकार ने पंचायत समिति रानीवाड़ा को चार लाख रूपए की राशि व प्रशस्ती पत्र प्रदान किया है। उक्त राशि का उपयोग वित्तिय वर्ष 2011-12 में जनसंख्या स्थायित्व से संबंधित कार्य करने में व्यय किया जाएगा।

कूड़ा में ३५ लाख के कार्य हुए स्वीकृत, विधायक का जताया आभार


रानीवाड़ा।
निकटवर्ती कूड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में विधायक रतन देवासी की अनुशंषा पर हुए विभिन्न कार्यों की स्वीकृति पर सरपंच गणेशाराम देवासी सहित ग्रामीणों ने उनका आभार जताया है। देवासी ने बताया कि विधायक की अनुशंषा पर बीआरजीएफ योजना के तहत कुडा, हर्षवाड़ा, पाल, सांतरू में दुग्ध डेरी भवन के निर्माण के लिए प्रतिभवन 2 लाख रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने देवासी का आभार का जताया है। इसी तरह सांतरू में भेड़का नाड़ी में आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए २.५ लाख रूपए, हर्षवाड़ा में आम चौहटे से स्वास्थ्य केंद्र तक सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए ५ लाख रूपए स्वीकृत होने पर भी हर्षवाड़ा व सांतरू के लोगों ने विधायक का तहेदिल से आभार जताया है।
इसी तरह हर्षवाड़ा में प्रसिद्ध तीर्थ धोलीमाता मंदिर के पास सार्वजनिक पार्क निर्माण व चार दीवारी के लिए ३.५ लाख रूपए एवं पाल गांव में खरंजा मरम्मत कार्य पर २.५ लाख रूपए की स्वीकृति पर भी लोगों ने विधायक व सरपंच का आभार जताया है।
कूड़ा गांव में आम सड़क से नोगुओं के वास तक खरंजा निर्माण व सूरक्षा दीवार पर दस लाख रूपए की स्वीकृत मिलने पर गांव का सौंर्दयकरण होने पर लोगों ने खुशी जताई है। ग्रामीणों ने बताया कि कूड़ा ग्राम पंचायत में १० कार्यों पर ३४.५ लाख रूपए स्वीकृत कराना ऐतिहासिक कार्य है। यह सम्पूर्ण कार्य २०११-१२ के दौरान करवाए जाएंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं पर समिति की रहेगी नजर


रानीवाड़ा।
जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित गतिविधियों में प्रर्याप्त मोनटरिंग के अभाव में हो रहे गपले व अनियमितताओं को देखते हुए इस राष्ट्रीय योजना की प्रभावि मोनिटरिंग को लेकर योजना मिशन के निदेशक ने जिला स्तरीय मोनिटरिंग समिति यानि डीएलवीएमसी का गठन करने के निर्देश दिए है। यह कमेटी कार्यों की समीक्षा एवं उनके क्रियान्वयन पर नजर रखेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार समिति का गठन कर सांसद को अध्यक्ष, विधायक रतन देवासी, रामलाल मेघवाल, भगराज चौधरी, पुराराम चौधरी व जीवाराम चौधरी को सदस्य, जिला प्रमुख जसवंत कवंर, जिला मजिस्ट्रेट केवलकुमार गुप्ता सभी पंचायत समितियों के प्रधान, समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भी सदस्य बनाया गया है। समिति सचिव के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी कार्य करेंगे। समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह में रखी गई है। इस समिति के द्वारा अंतर विभागीय समन्वय, सामुदायिक निगरानी प्रणाली, प्रबंधन सूचना तंत्र सहित अन्य कार्यों की समीक्षा व विजीलेंस की जाएगी। साथ ही यह समिति केंद्र एवं राज्य द्वारा कोष के जारी होने व उसके सदुपयोग एवं शैष खर्च न हो पाई राशि का पुनरीक्षण करना भी है। दवाईयों की उपलब्धता को सुनिश्चित करना भी इस समिति के अधिकार क्षेत्र में आएगा।

साधारण सभा बैठक 30 को


रानीवाड़ा।
पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक ३० सितम्बर को विधायक रतन देवासी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधान राधादेवी देवासी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी जेठाराम वर्मा ने बताया कि बैठक में पेयजल, बिजली, चिकित्सा, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान सहित अन्य समस्याओं के बारे में चर्चा की जाएगी। बैठक में सभी जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, सरंपच सहित उपखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।

निर्माण को लेकर बैठक, दिया ज्ञापन

रानीवाडा!
राज्य सरकार की ओर से रानीवाड़ा तहसील के आलड़ी गांव में देवनारायण योजना के तहत आवंटित आवासीय विद्यालय की भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर देवासी-गुर्जर समाज की बैठक शुक्रवार को हुई। शहर के देवासी छात्रावास में हुई इस बैठक के दौरान आवासीय विद्यालय की भूमि को लेकर विरोध कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष नारायणसिंह देवल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा गया। साथ ही भूमि पर जल्द से जल्द विद्यालय निर्माण शुरू कराने के संबंध में निर्णय किया गया। बैठक को युवा नेता गोपाल देवासी, जितेंद्र कसाना, गणेश देवासी, अर्जुन देवासी, गणेशाराम देवासी, पूनम सिंह गुर्जर व चौथ सिंह गुर्जर समेत विशेष पिछड़ा वर्ग के कई लोगों ने संबोधित किया। इसके बाद सभी रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 

Thursday, 15 September 2011

कार्मिको ने बांधी काली पट्टी


 रानीवाड़ा
राजकार्य में शिक्षक द्वारा बाधा डालने के मामले में शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरूवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों ने एक घंटे कार्य का बहिष्कार कर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया।
इसी प्रकार पंचायत समिति के कार्मिकों और ग्रामसेवक संघ के सदस्यों सहित डिस्काम कार्यालय के कार्मिको ने भी कार्रवाई की मांग की और विरोध जताया। इसके बाद विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने दोपहर 2 बजे एसडीएम कार्यालय में जाकर आरोपी शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई करने एवं नौकरी से निलंबित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ब्लॉक सीएमओ डॉ. रघुनंदन विश्रोई, ग्रामसेवक संघ के जिला मंत्री भाणाराम श्रीमाली, डिस्काम मजदूर संघ के अध्यक्ष सांकलाराम भील, पंचायत समिति मंत्रालयिक कर्मचारी के रणजीत जीनगर और सोनाराम चौधरी सहित कई जने उपस्थित थे।

शिक्षक संघ ने किया विचार विमर्श
राजकार्य में बाधा के मामले में शिक्षक को फंसाने को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की एक बैठक गुरूवार को खेल मैदान में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष पूनमाराम विश्नोई की मौजूदगी में इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान अधिकांश सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। अंत में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि संघ का प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में ब्लॉक सीएमओ से वार्ता करेगा। वार्ता सफल नहीं होने पर 19 सितंबर से आंदोलन किया जाएगा। बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष महादेवाराम देवासी, लखमाराम चौधरी, वीराराम वाघेला, कांतिलाल सोलंकी, चमनाराम देवासी, ओखाराम, पूनमचंद विश्नोई मुख्य महामंत्री, बिरदसिंह चौहान, किशनाराम विश्नोई और जालाराम विश्नोइ सहित कई शिक्षक मौजूद थे

Wednesday, 14 September 2011

चिकित्सक काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध


रानीवाड़ा !जननी शिशु सुरक्षा योजना के शुभारंभ अवसर पर पंचायत समिति सभा भवन में शिक्षक किशनाराम विश्रोई द्वारा मंच पर पहुंचकर सरकारी कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने के विरोध में चिकित्सक संघ व कर्मचारी संघ ब्लॉक रानीवाड़ा के सदस्य काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाएंगे। चिकित्सक संघ के संयोजक डॉ. मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एक घंटे के कार्य का बहिष्कार करेंगे एवं पूरे दिन काली पट्टी बांधकर इस घटना का विरोध जताकर आरोपी शिक्षक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजेंगे। वहीं राजस्थान प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विरदसिंह चौहान ने शिक्षक के विरूद्ध पुलिस द्वारा बनाए गए फर्जी मामले का विरोध कर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

सरकारी कार्यक्रम में बाधा डाली, शिक्षक गिरफ्तार

 रानीवाड़ा!
जननी शिशु सुरक्षा योजना को लेकर पंचायत समिति सभा भवन में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अनाधिकृत रूप से स्टेज पर पहुंचकर कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने पर सरकारी शिक्षक के विरूद्ध मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी रामचंद्र मीणा ने बताया कि प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी के संबोधन के दौरान राउमावि में कार्यरत शिक्षक किशनाराम विश्नोई निवासी खारा जबरन स्टेज पर पहुंचा एवं माईक के तार को छेडऩे लगा। मंच का संचालन कर रहे कर्मचारियों ने उसे रोका तो आरोपी ने उनके साथ गाली-गलोज कर सरकारी कार्यक्रम में व्यवधान पहुंचाया है। इस घटना को लेकर ब्लॉक सीएमओ डा. रघुनंदन विश्नोई ने आरोपी शिक्षक के विरूद्ध राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को पंचायत समिति परिसर में हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया है।

Monday, 12 September 2011

विद्युत दरों में बढ़ोतरी का विरोध


रानीवाडा। भारतीय किसान संघ ने विद्युत दरों में बढ़ोतरी के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। प्रांतीय उपाध्यक्ष सोमाराम चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने विद्युत दरों में बढ़ोतरी कर आत्मघाती कदम उठाया है। किसानों पर विद्युत का अतिरिक्त भार असहनीय है। किसान इस कदम का सही समय आने पर जवाब देगा। संघ ने स्पष्ट चेतावनी देकर कहा कि विद्युत दरों में बढोतरी पर रोक नही लगाने पर किसान संघ उपखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालिन आंदोलन शुरू करेगा।

गहलोत के आने का कार्यक्रम स्थगित


रानीवाड़ा।
मंगलवार को जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। एसडीएम रामनारायण बडगुजर ने बताया कि खराब मौसम के चलते एवं सभा स्थल पर अत्यधिक पानी के जमा होने के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। उन्होंनें बताया कि 2 अक्टूंबर को निशुल्क औषधी वितरण योजना के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने की संभावना जताई गई है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री के रानीवाड़ा कार्यक्रम को लेकर प्रशासन एवं कांग्रेस संगठन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोरदार तैयारियां की थी। गांव-गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता अधिकाधिक तादाद में लोगों को रानीवाड़ा सभा में भाग लेने की अपील कर रहे थे, वहीं प्रशासन हैलीपेड़ सहित सभा स्थल पर बैरीकेट इत्यादी लगाने की योजना बना रहे थे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के स्थगित होने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

निखरा सुंधा पर्वत का सौंदर्य


रानीवाड़ा।
समीपस्थ प्रसिद्ध सुंधामाता तीर्थ का प्राकृतिक सौंदर्य इन दिनों अपने शबाब पर है। सुंधांचल की वादियों में छाई हरियाली बरबस ही सबको अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
सुंधांचल की वादियों मे स्थित प्रसिद्ध सुंधामाता तीर्थ में पर्यटकों का आना प्रारंभ हो गया है। सुंधांचल की पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित सुंधामाता तीर्थ में बारिश के दिनों में छाई हरियाली और प्राकृतिक वातावरण को निहारने व चामुंडा माता के पूजन के लिए राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक पहुंचते हैं।
सुंधांचल के पहाड़ों पर बादल भी विचरण करते हुए दिखाई देते है मानों बादल भी यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए आए हों। चारों ओर छाई हरियाली और बिना किसी शोरशराबे के यह क्षेत्र शांति की अनुभूति कराता है।
पर्यटकों की संख्या हजार के पार:- सुंधांचल के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक यहां पहुंचते हैं। रविवार और अवकाश के दिन सुंधा पर्वत, खोडेश्वर महादेव व आसपास के हजारों लोग यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते है। अन्य राज्यों से यहां पर पर्यटकों के आने का क्रम जारी रहता है। पर्वत पर स्थित दूकानदार नटवरसिंह राव ने बताया कि प्रतिदन करीब १०00 से अधिक लोग यहां आते हैं। जिस दिन अवकाश होता है उस दिन इनकी संख्या हजारों के आसपास पहुंच जाती है।
भा रहे मन को सुंधा के धोरे :- पर्वत पर स्थित सुंधामाता मंदिर के पीछे विशाल ऊंचे धोरे पर्यटको को अपनी ओर बरबस ही खींच रहे है। धोरो की तलहटी में विशाल पानी का तालाब और उसमें पड़ती धोरो की परछाई लोगों को काफी समय तक वहां बैठने को मजबूर करती है। काफी पर्यटक इन धोरो पर चढते है। धोरो की चढाई खड़ी होने के कारण दुर्गम मानी जाती है, बाद में ऊपर से पर्यटक नीचे की ओर दौड़ लगाते है, जो काफी लोगों के लिए मनोरंजन व मन को भाने वाली दौड़ होती है।  
हरियाली मोह रही मन:- सुंधांचल में बारिश के दिनों में पूरे पहाड़ी क्षेत्र में हरियाली छाई रहती है। पर्यटक सुंधामाताजी के दर्शन के बाद पहाड़ी की चोटी पर स्थित भैरूजी मंदिर तक पहुंचते हैं। चोटी पर पहुंचने के बाद यहां से प्रकृति का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। चारों ओर हरियाली से आच्छादित पहाड़ों का सौंदर्य देखते ही बनता है।
बहने लगे झरने :- सुंधाचल के पहाड़ी क्षेत्र से बहने वाले झरने पर्यटकों का मन मोह रहे हैं। बारिश के दिनों में यहां झरनों का बहना प्रारंभ हो जाता है। पहाड़ों से बहने वाले झरनों में यहां आने वाले पर्यटक जलक्रीड़ा का भी लुत्फ उठा रहे हैं। पहाड़ों से बहने वाले झरनों का बहना बारह मास तक जारी रहता है।

Sunday, 11 September 2011

मुख्यमंत्री कल रानीवाड़ा में


रानीवाड़ा।
जननी शिशु सुरक्षा योजना के प्रदेश स्तरीय शुभारंभ को लेकर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रानीवाड़ा आने की संभावना है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भीनमाल एसडीएम शैलेंद्र देवड़ा ने आज पूरे दिन संभावित सभा स्थल के चयन को लेकर कई जगहों का निरीक्षण किया। शाम को जिला कलेक्टर केवलकुमार गुप्ता व जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने भी रानीवाड़ा कस्बे में मुख्यमंत्री के हैलीकाप्टर के ठहराव को लेकर रानीवाड़ा खुर्द चार रास्ते एवं कस्बे के राउप्रावि खेल मैदान का अवलोकन किया।
जानकारी के मुताबिक जननी शिशु सुरक्षा योजना का प्रदेश में १२,१३ व १४ सितम्बर को शुभारंभ हो रहा है। रानीवाड़ा व सांचोर में इस योजना का शुभारंभ मंगलवार को प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी के द्वारा होना तय है। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन में हरकत देखी जा रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय से अभी तक मुख्यमंत्री के रानीवाड़ा दौरे के अधिकृत आदेश नही मिले है, परंतु जिला कलेक्टर गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट एवं एसडीएम शर्मा के द्वारा रानीवाड़ा कस्बे में हैलीकाप्टर को टेक-अप करने के संभावित स्थलों की तलाश करने पर ऐसा माना जाता है कि मुख्यमंत्री रानीवाड़ा में जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारंभ करेंगे।
जानकार सूत्रों के अनुसार जननी शिशु सुरक्षा का शुभारंभ करने के बाद इंद्रा आवास योजना के तहत आवंटित की गई राशि व इस योजना के तहत लाभांवित परिवारों की फीड बैक भी लेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत बीपीएल परिवारों के मुखियाओं से भी मिलेंगे। उनसे इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर सलाह मश्विरा भी करेंगे।

Saturday, 10 September 2011

गड्ढों भरी सड़कों पर चलना भी मुश्किल

रानीवाड़ा ! कस्बे से रानीवाड़ा खुर्द की ओर जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करा पड़ रहा है। सड़क पर हो रहे गड्ढों में बरसाती पानी भरा होने से वाहन चालकों को इनकी गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाता, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि गरबा चौक से रानीवाड़ा खुर्द का सड़क मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। कई स्थानों पर तो सड़क का नामोनिशान भी नहीं बचा। वाहन निकलने के दौरान गड्ढों में भरे पानी से राहगीरों के कपड़े खराब हो जाते हैं, जिससे कहासुनी तक हो जाती है। वहीं आखरिया के बीच डामर गायब हो चुकी है तथा गिट्टी उखड़ चुकी है। सर्वाधिक परेशानी छात्र- छात्राओं को विद्यालय आने जाने में होती है।

निष्ठा के साथ काम करें शिक्षक

रानीवाड़ा
राजस्थान प्रगतिशील शिक्षक संघ का दो दिवसीय जिला शैक्षिक अधिवेशन पूर्व प्रधान नरेंद्र विश्नोई के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परसराम ढाका की अध्यक्षता में शुरु हुआ। इस मौके मुख्य अतिथि विश्नोई ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण करते हैं। शिक्षकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करना चाहिए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परसराम ढाका ने देश एवं समाज में व्याप्त भय एवं भ्रष्टाचार से लडऩे के लिए शिक्षकों को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की बात कही। अधिवेशन को विशिष्ट अतिथि के रूप में हीरसिंह सोलंकी, भागीरथ साहु, दिनेश जैन, भावेश माहेश्वरी ने भी संबोधित किया। मुख्य सरंक्षक सोनाराम विश्नोई ने संगठन को सुदृढ़ एवं सशक्त करने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष प्रवीण खिलेरी ने अधिवेशन में शिक्षक साथियों के सहयोग पर आभार जताया। सम्मेलन के सचिव विरदाराम ने दो दिवसीय अधिवेशन की रूप रेखा एवं कार्य योजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यार्थी मित्र संघ के जिलाध्यक्ष रघुनाथ कडवासरा, किशनलाल विश्नोई, पोकरराम विश्नोई, भैराराम सारण, जयकिशन, मालाराम खोखर, शैतानसिंह पंवार और चतराराम परिहार सहित कई लोग उपस्थित थे।

दिल्ली बम कांड की निंदा

रानीवाड़ा ! अधिवक्ता संघ ने दिल्ली उच्च न्यायालय में आतंकवादी हमले की निंदा की है। इसको लेकर संघ ने गुरूवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। संघ के श्रवणसिंह देवड़ा ने बताया कि हमले के विरोध में गुरूवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया गया। इस दौरान दो मिनिट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इसी तरह भाजयुमो मंडल के कार्यकर्ताओं ने भी दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए बम धमाके को लेकर विरोध जताया है। मंडल प्रभारी रतनसिंह राव ने बताया कि केंद्र सरकार ऐसे हमलों को रोकने में विफल रही है।

Thursday, 8 September 2011

कटौती का विरोध करेगा किसान संघ

रानीवाड़ा ! शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती को लेकर भारतीय किसान संघ ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि डिस्कॉम द्वारा बेवजह बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। जिसके कारण किसान परेशान हैं। प्रांतीय उपाध्यक्ष सोमाराम चौधरी ने बताया कि डिस्कॉम द्वारा शहरी व ग्रामीण सहित लघु उद्योगों में अघोषित कटौती की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम छह घंटे बिजली आपूर्ति होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कृषि कनेक्शनों पर लगे ट्रांसफार्मर जल जाने के बावजूद विभाग उन्हें समय पर नहीं बदलता है। इसके अलावा नया कनेक्शन लेने पर विभाग के पास सामान ही उपलब्ध नहीं होता।

राजपूत समाज ने दिया ज्ञापन

रानीवाड़ा! पाली जिले की नोवी ग्राम पंचायत की सरपंच प्रेमकंवर के साथ मारपीट के विरोध में तहसील राजपूत समाज की ओर से कस्बे में रैली का आयोजन कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। छैलसिंह ने बताया कि नोवी ग्राम पंचायत के कार्यालय में ग्रामसभा के दौरान महिला सरपंच के साथ मारपीट दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, फिर भी पुलिस व प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। ज्ञापन में आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार करने की मांग की गई है। इस मौके पर भंवरसिंह एडवोकेट, हरिसिंह, कालू सिंह, ऊकसिंह, दीपसिंह, नवलसिंह, श्रवण सिंह एडवोकेट, रघुवीरसिंह, शैतानसिंह, गणपतसिंह, मनोहरसिंह, फूलसिंह, पूरणसिंह एडवोकेट, रणजीतसिंह, मूलसिंह और विजयसिंह सहित सैकड़ों की तादाद में समाज के लोग उपस्थित थे।

Wednesday, 7 September 2011

कर्मचारी हित सर्वोपरी-देवासी


रानीवाड़ा।
राज्य सरकार कर्मचारियों के हितो का पूरा ध्यान रखेगी। इस कार्य के लिए प्रदेश में पहला कर्मचारी विश्राम गृह भवन का शिलान्यास आज होने जा रहा है। जिसमें कर्मचारी व पूर्व कर्मचारी सामाजिक व सरकारी बैठके एवं रात्री विश्राम कर सकेंगे। यह बात विधायक रतन देवासी ने आज पंचायत समिति सभा भवन में कर्मचारी विश्राम गृह के शिलान्यास समारोह में कही। इस अवसर पर जिला कलेक्टर केवलकुमार गुप्ता भी मौजूद थे।
देवासी ने कहा कि राज्य सरकार ने सेवा गांरटी अधिनियम लागू कर दिया है। जिसके तहत अब सरकार के अधिकारी कोई भी समस्या का त्वरित समाधान कर सकेंगे, अन्यथा उन पर आर्थिक दंड का प्रावधान इस अधिनियम के तहत निर्धारित किया गया है। उन्होनें कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2001 में भ्रष्ट्राचार को समाप्त करने के लिए मुहिम शुरू की थी। जिसके तहत कई अधिनियम पारित किए गए थे। रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पिछले ढाई साल के कार्यकाल के दौरान ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए जा रहे है। पंचायत समिति में शौपिंग कॉम्पलेक्ष का कार्य शुरू हो चुका है। अतिशीघ्र समिति के मुख्य दरवाजे का सौंदर्यकरण कर दोनों ओर राजीव गांधी व बाबा साहेब की मूर्तिया लगाई जाएगी। समिति को मिनी सचिवालय में बदलने के लिए महिला व बाल विकास कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, जालोर सेन्ट्रल कॉ-आपरेटिव सहकारी बैंक, कृषि विभाग, भूमि विकास बैंक, मार्केटिंग विभाग के कार्यालय परिसर में शुरू होने जा रहे है। राज्य सरकार ने इंद्रा आवास योजना के तहत ऐतिहासिक पहल कर प्रदेश में १३ लाख आवास एक साथ आंवटित कर समूचे राष्ट्र में नाम कमाया है। रानीवाड़ा को नया रानीवाड़ा का नारा देने की बात विकास कार्यों को देखते हुए सही साबित हो रही है। कस्बे में वर्तमान में 3 करोड़ के कार्य करवाए जा रहे है। अब जरूरत है भामाशाहों जो सहयोग देकर कस्बे की सुंदरता में चार चांद लगा सकते है। देवासी ने कहा कि जिले में सर्वाधित ट्यूबवेल रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को स्वीकृत हुए है। जिले की प्रथम मॉडल स्कूल के टैंडर भी इसी माह में हो रहे है। जिसके तहत पांच करोड़ से लागत से नवोदय की तर्ज पर सेवाडिय़ा गांव में भव्य इमारत बनाई जाएगी। 2 अक्टूंबर से राज्य सरकार सभी वर्ग के मरीजों के लिए निशुल्क औषधियों का वितरण करने जा रही है। औषधियों के संधारण के लिए विधायक कोष से दूकान का कार्य भी निर्माणाधीन है। सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुंधापर्वत माला को रिजर्व फोरेस्ट जॉन घोषित कर जापान की जायका योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए १.५ करोड़ रूपए स्वीकृत किए है, जिसके क्रम में एक करोड़ रूपए राज्य सरकार ने रिलीज भी कर दिए है। जिसके तहत खोडेश्वर, देवेश्वर महादेव सहित मिनी माउंट के रूप में जसवंतपुरा पहाड़ी पर कैमल व हॉर्स सफारी पर्यटकों के लिए सुविधाए भी उपलब्ध करवाई जाएगी। सुंधामाता तीर्थ को विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने 50 लाख रूपए स्वीकृत किए है। इसी तरह सौमेरी माताजी पर्वतीय तीर्थ स्थल तक पहुंचने के लिए सीढिय़ों का निर्माण, पेयजल के ट्यूबवेल व विद्युतिकर्ण का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। शेष सिढिय़ा भी विधायक कोष से करवाई जाएगी। मालवाड़ा चार रास्ते पर खेल मैदान के लिए आंवटित ४५ बीघा जमीन में खेल मैदान के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 50 लाख रूपए स्वीकृत किए है।
रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर खेल उपकार्यालय भी शुरू होने जा रहा है। जालेरा में कृषि मंडी की चार दीवारी के निर्माण के लिए ५३ लाख की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। वही जालेरा में ही 40 बीघा जमीन रिको के लिए आरक्षित हो चुकी है। अतिशीघ्र रिको खुलने की स्वीकृति भी मिल जाएगी। विधानसभा क्षेत्र की 30 मुख्य सड़कों से जुडी हुई ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थित बस स्टेण्ड़ों पर शेड का निर्माण प्रस्तावित है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जन प्रतिनिधि कर्मचारियों के कल्याण की ओर ध्यान नही देते है, परंतु विधायक देवासी ने कर्मचारी कल्याण की ओर सकारात्मक रूख रखते हुए यह सार्थक प्रयास किए है। कर्मचारियों के लिए विश्राम गृह का निर्माण कार्य प्रदेश में पहला है। इस कार्य से समूचे प्रदेश में देश के जनप्रतिनिधियों में सकारात्मक संदेश पहुंचेगा। विधायक देवासी ने इस कार्य के लिए अपने कोष से 9 लाख रूपए स्वीकृत करवाए है। ऐसा प्रयास किया जाएगा कि इस भवन के ऊपर एक अतिरिक्त तल भी बनाया जाए। इसलिए इस भवन की नीव मजबूत होनी चाहिए।  राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत आवासीय शिविर आयोजित होते रहते है, परंतु आवास की व्यवस्था नही होने पर शिविरों की सार्थकता सिद्ध नही होती है। इस विश्राम गृह के बनने से यहां पर आवासीय शिविर का आयोजन भी हो सकेगा। गुप्ता ने कहा कि विधायक देवासी की सकारात्मक सोच के चलते विकास कार्य करवाने की अलग शैली के चलते रानीवाड़ा विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।
इससे पूर्व एसडीएम रामनारायण बडगुजर, तहसीलदार खेताराम सारण, शिक्षक नेता महादेवाराम देवासी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कलेक्टर गुप्ता ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए ड्रेस के रूप में साडिय़ों का वितरण भी किया। अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने केंद्र पर ड्रेस कोड में नजर आएगी।
इस अवसर पर जिला उपप्रमुख मूलाराम राणा, प्रधान प्रतिनिधि हरजीराम देवासी,  विकास अधिकारी जेठाराम वर्मा, मंगलाराम दर्जी, मानसिंह काबा, अशोक परमार, वीराराम वाघेला, छगनाराम डेलीगेट, वचनाराम कोड़का, शैतानसिंह राव, ङ्क्षहदूराम चौधरी, राहुल वैष्णव, लखमाराम चौधरी, चिमनाराम देवासी सहित कई संघो के नेता उपस्थित थे।

Friday, 2 September 2011

सौमेरी माता पर्वर्तीय तीर्थ विकास की ओर


रानीवाड़ा।
तहसील क्षेत्र में एक ओर पर्वतीय तीर्थ स्थल विकसित होने जा रहा है। राज्य सरकार सहित जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से अतिशीघ्र रानीवाड़ा तहसील क्षेत्र के इस प्राचीन तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं की काफी तादाद देखने को मिल सकेगी।
जानकारी के मुताबिक, सिलासन ग्राम पंचायत के चरपटिया गांव के पास स्थित सोमेरा पर्वत पर प्राचीन तीर्थ के रूप में सौमेरी माता का मंदिर आया हुआ है। चारों ओर हरियाली से आच्छादित पर्वतों के बीच आए हुए इस मंदिर की छटा देखने को बनती है। अभी भी इस तीर्थ पर काफी तादाद में श्रद्धालु दर्शनार्थ आते रहते है, परंतु मूलभुत सुविधाओं के अभाव में मंदिर के दर्शन काफी दुर्गम होने की वजह से श्रद्धालुओं की तादाद में वृद्धि नही हो पा रही है।
स्थानीय विधायक रतन देवासी के प्रयासों से इस तीर्थ स्थल का कायाकल्प होने जा रहा है। विद्युत व पैयजल व्यवस्था से वंचित इस तीर्थ स्थल को इन सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा रहा है। इस कार्य के लिए पेयजल विभाग ने दो दिन पूर्व ही ८.५० लाख रूपए की लागत से तलहटी पर नलकूप खुदवाया दिया है। जिसमें अपार जल संपदा प्राप्त हुई है। इस नलकूप को अतिशीघ्र विद्युतिकृत भी कर दिया जाएगा। यह सुविधा होने से इस तीर्थ का विकास दिन दिनू रात चौगुनी गति से हो सकेगा। इसी तरह ग्राम पंचायत ने बीआरजीएफ योजना के तहत छ: लाख रूपए खर्च कर कुछ ऊंचाई तक सीढिय़ों का निर्माण पूर्ण करवा दिया है। विधायक की अनुशंषा पर चरपटिया गांव से माताजी की तलहटी तक ५२ लाख रूपए की लागत का डामर सड़क का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। शैष रही ५०० मीटर की डामर सड़क के कार्य भी स्वीकृत होकर निविदा प्रक्रिया में है।
इस तरह उपरोक्त सुविधाएं होने पर श्रद्धालु आसानी से पर्वत पर स्थित सौमेरी माता के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर तक पेयजल व विद्युत की व्यवस्था विधायक कोष से राशि खर्च कर की जाएगी। तथा पानी व बिजली की सुविधा होने पर इस तीर्थ स्थल का चहुमुखी विकास के लिए अन्य दानदाता भी सहयोग करने आगे आ सकेंगे। ग्रामीणों की मांगों पर मंदिर के पास सामुदायिक सभा भवन का निर्माण भी करवाने का विधायक ने आश्वासन दिया है। इस तरह यह तीर्थ विकसित होने पर गुजरात से सुंधामाता आने वाले दर्शनार्थी इस तीर्थ का भी दर्शन कर सकेंगे। विधायक रतन देवासी ने बताया कि सुंधा से यहां आने के लिए डाडोकी से चरपटिया कच्चे मार्ग को डामरीकृत करने का कार्य भी सरकार से स्वीकृत करवा दिया गया है। अब अगले साल साईंजी की बैरी से डाडोकी के बीच स्थित ग्रेवल सड़क को डामरीकरण में तबदील कर दिया जाएगा, ताकि रानीवाड़ा से सौमेरी माता होते हुए श्रद्धालु सुंधामाता तीर्थ स्थल तक आसानी से पहुंच सकेंगे। चरपटिया सहित आसपास के दर्जनों गांव के लोगों ने इस तीर्थ को विकसित कराने में विधायक के सहयोग को लेकर आभार जताया है।

डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाण पत्र से लोगो को मिलेगी राहत - देवासी


रानीवाड़ा।
विधायक रतन देवासी ने आज शुक्रवार को शाम को रानीवाड़ा तहसील कार्यालय में कियोस्क के माध्यम से डिजिटल हस्ताक्षरित मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिन गांवों में ई मित्र सेवा केन्द्र उपलब्ध हैं, उस गांव सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों को उन सेवा केन्द्रों के जरिए आवेदन करने पर डिजिटल हस्ताक्षर युक्त मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र मिल सकेंगे। तहसीलदार खेताराम सारण ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा को लेकर सरकार द्वारा यह एक सफल प्रयास किया गया है कि ई मित्र सेवा केन्द्रों के जरिए ग्रामीणों को उनके गांवों में ही उपरोक्त प्रमाण पत्र आसानी से मिल सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रानीवाड़ा, करड़ा एवं मालवाड़ा मुख्यालय पर नागरिक सेवा केन्द्र स्थापित किए जा चुके हैं। इस मौके पर सूचना सहायक राहुल वैष्णव, हरजीराम देवासी, नवलसिंह देवड़ा, विकास अधिकारी जेठाराम वर्मा, श्रवण परिहार, सुमेरसिंह, उमरावसिंह सहित कार्यालय के कार्मिक उपस्थित थे।

पट्टे देने की मांग

रानीवाड़ा. निकटवर्ती धानोल गांव के पास स्थित रेबारियों का गोलिया में कई वर्षों से रहवास करे रहे पचास साठ परिवार के लोगों ने विधायक रतन देवासी से मिलकर उन्हें कब्जा सुदा मकानों का पट्टा दिलवाने एवं बिजली व पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि रेबारियों के गोलिया में पिछड़े वर्ग के पाऊआ, कुम्हार व रेबारियों के परिवार पचास सालों से निवास कर रहे हैं, परंतु कुछ दिनों पूर्व उन्हें कब्जा सुदा जमीन से बेदखल करने की धमकी देकर परेशान किया जा रहा है।

कार्यकारिणी गठित

रानीवाड़ा.मंडल भाजपा अध्यक्ष भीखाराम चौधरी ने नवीन कार्यकारिणी का गठन कर बाबूलाल, ऊकसिंह, तुलसाराम, विद्यादेवी माहेश्वरी, देवीसिंह, हनवंत शर्मा को उपाध्यक्ष, किरण कुमार माली व हेमाराम विश्नोई को महामंत्री, सुकीदेवी घांची, झमुदेवी, मफाराम, नागजीराम मेघवाल, उगम देवी भील, जोरा राम देवासी को मंत्री, रूगनाथाराम प्रजापत को कोषाध्यक्ष और अमरसिंह भाटी को नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।

यात्री बैरंग लौटे, टिकट खिड़की बंद

 रानीवाड़ा
बुधवार देर रात को गांधीधाम से जोधपुर जाने वाली द्रुतगामी रेलगाड़ी में रानीवाड़ा रेलवे स्टेशन से जोधपुर जाने वाली सवारियों को टिकट खिड़की नहीं खुलने के कारण वापस लौटना पड़ा। जानकारी के मुताबिक गांधीधाम से जोधपुर जाने वाली गाड़ी रात 1.40 बजे रानीवाड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। बुधवार रात को रेलवे स्टेशन करीबन 20 से 25 सवारियां जोधपुर जाने को तैयार थी, परंतु स्टेशन पर टिकट खिड़की नहीं खुलने से उनके सामने जोधपुर जाने का संकट खड़ा हो गया। उन्होंने मौके पर तैनात रेलवे स्टेशन मास्टर को भी इस समस्या के बारे में बताया, परंतु टिकट बाबू ड्यूटी पर नहीं आया। इस संबंध में सवारियों ने मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले टिकट बाबू के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

चोरी के आरोपियों से 8.35 लाख बरामद

रानीवाड़ा
पिछले माह मालवाड़ा में एक दुकान से नौ लाख दस हजार रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व पुलिस ने दो दिन पूर्व मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छह लाख रुपए बरामद किए थे, घटना में सहयोगी अन्य आरोपी को गुरुवार गिरफ्तार कर उसके कब्जे 2.35 लाख रुपए बरामद किए। थानाधिकारी रामचंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार चलाए गए अभियान को लेकर पुलिस ने आरोपी चंदू पुत्र गजा राम भील को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2.35 लाख रुपए बरामद किए हैं। इस तरह प्रथम आरोपी अजबाराम पुत्र कपूराराम भील से बरामद राशि के बाद पुलिस ने अब 8.35 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं।

Tuesday, 23 August 2011

रेल के आगे कूदा, फिर भी बच गई जान

रानीवाड़ा! आत्महत्या के प्रयास से मालगाड़ी के आगे कूदे एक युवक की जान बच गई। मालगाड़ी के १० डिब्बे ऊपर से गुजर जाने के बावजूद युवक को खरोंच नहीं आई। जानकारी के अनुसार निकटवर्ती बडग़ांव के पास वगतापुरा निवासी श्रवण पुत्र जलाल खां ने आत्महत्या की मंशा को लेकर समदड़ी से भीलड़ी की ओर जाने वाली मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी और मालगाड़ी ऊपर से गुजरने लगी। इस दौरान मालगाड़ी के चालक ने बे्रक लगा दिए। तब तक उसके ऊपर से करीब १० डिब्बे गुजर चुके थे, लेकिन श्रवण के शरीर पर कोई खरोच तक नहीं आई। उसे रेलवे कर्मचारियों ने सकुशल मालगाड़ी के नीचे से निकालकर परिजनों को सौंपा।