Hot News अभी - अभी

रतनपुर में गाय पर हमला करने वाले युवक गिरफ्तार, रानीवाडा उपखंड की ताजा खबरों के आपका स्वागत।।

Tuesday, 22 December 2009

सामुदायिक सभाभवन का लोकार्पण

रानीवाड़ा
विधानसभा क्षेत्र में विद्युत व पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर सरकार अतिशीघ्र कई योजनाए शुरू कर रही है। जिले में सर्वाधिक नलकूप रानीवाड़ा क्षेत्र में स्वीकृत हुए है। विद्युत क्षेत्र में भी अगले वर्ष आधा दर्जन से ज्यादा जीएसएस स्वीकृत होने जा रहे हैं। यह बात विधायक रतन देवासी ने कागमाला, चितरोड़ी में नवनिर्मित भवनों के लोकार्पण समारोह में कही।

कागमाला में सामुदायिक सभाभवन के लोकार्पण के अवसर पर उन्होंने कहा कि पानी व बिजली को लेकर कोई भेदभाव नही किया जाएगा। महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक विकास को लेकर क्षेत्र में मुड्डा उद्योग को विकसित कर स्वयं सहायता समूह को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रानीवाड़ा क्षेत्र में कंटिजेन्शी प्लॉन के तहत सर्वाधिक राशि स्वीकृत हुई है। इस मौके विकास अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तौलाराम राणा, सहायक अभियंता जेठाराम वर्मा, डॉ. आत्माराम चौहान, सरपंच रायमल देवासी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भूताराम भील सहित कई लोगों ने भाग लिया।

No comments: